कभी सोचा है, ट्रेन के बीच में क्यों होता है AC का कोच? यहां मिलेगा जवाब
Date: Sep 15, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है.
जब शुरू हुई ट्रेन
भारत में 1853 में पहली बार ट्रेन चली. जिसके बाद ट्रेन की सुविधा में कई बदलाव किए गए.
AC कोच
ट्रेन की सुविधाओं में बदलाव के साथ इसमें AC कोच को भी जोड़ा गया.
ट्रेन के बीच में AC कोच क्यों?
क्या कभी आपने सोचा है कि, ट्रेन के बीच में एसी कोच क्यों जोड़ा जाता है?
एंट्री गेट
रेलवे स्टेशन पर ज्यादातर बीच में ही एंट्री गेट लगाए जाते हैं.
ज्यादा किराया
रेलवे विभाग की ओर से एसी कोच में यात्रा करने के लिए ज्यादा किराया वसूला जाता है. ताकि यात्रियों को ज्यादा असुविधा न उठानी पड़े.
ये है असल वजह
ऐसे में इस बात को ध्यान रखते हुए ट्रेनों के बीच में AC कोच को लगाने का कांसेप्ट लाया गया. और बीच में AC कोच लगाया जाता है.
हुआ ये बड़ा बदलाव
भारतीय रेलवे में जब ट्रेनों में ऐसी कोच जोड़ा गया. तो इन्हें पहले इंजन के बाद लगाया जाता था. लेकिन तब कोच में इंजन का काफी शोर पहुंचता था.
फिर बीच में लगाया कोच
शोर से बचने के लिए और यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए AC कोच को शुरुआत से हटाकर ट्रेन के बीच में लगा दिया गया.
Next: दुल्हन के सिर के बीचों बीच ही क्यों किया जाता है सिंदूर दान? जानिए रस्म के पीछे छुपी असल वजह
Find out More..