नौकरी पेशे वालों के लिए बड़ी अपडेट, पीपीएफ रेट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी

नौकरी पेशे वालों के लिए बड़ी अपडेट, पीपीएफ रेट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी

Date: Sep 11, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ की ब्याज दर 7.01% है, ये दर वित्त वर्ष 2024 25 की दूसरी तिमाही के लिए लागू की गई है

पीपीएफ की ब्याज दर

पीपीफ का ब्याज दर वित्त मंत्रालय तय करता है और इसका ब्याज दर हर तिमाही बदलता है, इसके ब्याज दर सालाना कंपाउंड होता है

पीएफ में न्यूनतम निवेश

इसकी न्यूनतम निवेश अवधि 15 साल की होती है, पीपीएफ में निवेश की राशि एक वित्त वर्ष में ₹500 से 1.50 लाख रुपए हो सकती है

ये है नियम

खाते को चालू रखने के लिए हर साल कम से कम ₹500 जमा करने होते हैं अगर खाते मैं पैसे जमा नहीं किया जाता तो खाता बंद हो जाता है

लगता है जुर्माना

खाते को फिर से चालू करने के लिए कम से कम ₹500 जमा करने के साथ ₹50 का जुर्माना भी देना पड़ता है

क्या है शर्त?

संगठन के शर्तों के तहत पीपीएफ खाते से अधिक और समय से पहले निकासी संभव है

मिलता है ये लाभ

कार्यकाल अवधि पूरा होने के बाद अतिरिक्त योगदान के साथ या बिना खाते का विस्तार किया जा सकता है

Next: ऑयली खाने से है परहेज, तो बिना ऑयल के इस तरह बनाएं करारी और क्रिस्पी पूड़ियां

Find out More..