क्या आप भी एसी को मेन स्विच से डायरेक्ट कर देते हैं बंद, तुरंत बदल डालिए आदत, जानिए क्यों?

क्या आप भी एसी को मेन स्विच से डायरेक्ट कर देते हैं बंद, तुरंत बदल डालिए आदत, जानिए क्यों?

Date: Aug 02, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

एसी को मेन स्विच से बंद करना

एयर कंडीशनर यानी कि एसी को मेन स्विच से डायरेक्ट बंद करना अच्छा नहीं माना जाता. इससे एसी के कई जरूरी पार्ट्स को नुकसान पहुंच सकता है. जिसे ठीक कराने में काफी लंबा खर्चा आ सकता है.

ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी

आज भारत रफ्तार के जरिए आपको एसी को मेन स्विच से डायरेक्ट बंद करने की गलती से कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं. जिन्हें जानने के बाद आप लंबे चौड़े खर्चे से बच सकते हैं. 

एसी कंप्रेसर को नुकसान

एसी कंप्रेसर बेहद जरूरी हिस्सा होता है जो सिस्टम को ठंडा रखता है. मेन स्विच से डायरेक्ट एसी बंद करने से कंप्रेसर पर अचानक बिजली के सप्लाई बंद हो जाती है. जिससे इस पर ज्यादा दबाव पड़ता है. और उसकी लाइफ कम हो जाती है.

फैन और मोटर को नुकसान

अगर आप मेन स्विच से एसी को डायरेक्ट बंद करते हैं तो, इससे फैन और मोटर के रोटेशन को सही तरीके से बंद करने में समय नहीं मिल पाता. जिस वजह से मोटर अचानक से रुक जाती है और उसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है. 

कूलिंग सिस्टम को नुकसान

एसी को डायरेक्ट अचानक से बंद करने पर उसकी कूलिंग साइकिल भी एकदम से बंद हो जाती है. जिससे उस पर ज्यादा दबाव पड़ता है और टेंपरेचर डिसबैलेंस हो सकता है.

इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल बोर्ड को नुकसान

एसी में कई सेंसिटिव इलेक्ट्रॉनिक चीजें होती हैं, जो मेन स्विच डायरेक्ट बंद करने पर वोल्टेज फ्लकचुएशन से प्रभावित हो सकती हैं. इससे इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल बोर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक घटक को नुकसान पहुंच सकता है.

इस बात का रखें ध्यान

एसी को सही तरीके से बंद करने के लिए रिमोट या थर्मोस्टेट का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे एक को सामान्य तौर पर बंद होने का समय मिल जाता है. मेन स्विच का इस्तेमाल सिर्फ इमरजेंसी में ही करना चाहिए.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..