वेद प्रकाश की तरह आप भी बन सकते हैं लखपति, जानिए उनकी खेती से जुड़ा रहस्य
Date: Jul 14, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
वेद प्रकाश
वेद प्रकाश एक पेशेवर किस है जिसने अपनी पूरी जिंदगी खेती के कामों में लगा दी. खेती के लिए उनके पास सिर्फ डेढ़ एकड़ जमीन है.
पहले हुई परेशानी
वेद प्रकाश पहले हर साल करीब डेढ़ से दो लाख रुपए खर्च करके अपनी जमीन पर नरमे और कपास की खेती करते थे. लेकिन इस खेती से उन्हें कुछ खास फायदा नहीं मिला.
सब्जी की खेती का फैसला
वेद प्रकाश ने इन सबसे परेशान होकर नरमे और कपास की खेती छोड़ दी. उन्होंने अपनी एक एकड़ जमीन पर सब्जी लगाने का काम शुरू किया.
फर्श से अर्श तक का सफर
वेद प्रकाश की कड़ी मेहनत और किस्मत ने उनका ऐसा साथ दिया कि, सिर्फ 2 साल में वो कर्ज मुक्त हो गए और फर्श से अर्श तक की ओर बढ़ गए.
बेटों संग संभाला काम
उनके दो बेटे हैं जिन्होंने सुबह और शाम दो-दो घंटे सब्जी की सार संभालने में लगते हैं,और दिन में अपना बिजनेस करते हैं.
ज्यादा मेहनत ज्यादा कमाई
1 एकड़ की जमीन में लगभग 40 से 50 हजार रुपए खर्च करने के बाद वो सवा लाख रुपए तक की बचत कर लेते हैं.
कोई भी हो मौसम मिलेगी सब्जी
वेद प्रकाश की मानें तो साल में गर्मी और सर्दी दोनों मौसम की सब्जी वो लगाते हैं. जिसके लिए एक एकड़ के जमीन को चार हिस्सों में बांटकर उन्होंने कई किस्म की सब्जी लगा रखी है. इससे सब्जी का उत्पादन लगातार बना रहता है.
अच्छी देखभाल जरूरी
सब्जी को लगाने से पहले जमीन की उर्वरक क्षमता को बढ़ाना जरूरी है. जिसके लिए ऑर्गेनिक खाद को डालकर उसमें निराई और गुड़ाई की जाती है.
कैसे उगाई जाती हैं सब्जियां?
बेल वाली सब्जियों को लगाने के लिए कम से कम 3 फीट चौड़ी और 9 इंच ऊंची, पौधों वाली सब्जी के लिए डेढ़ फीट चौड़ी और 9 इंच ऊंची मेड बनाकर तैयार की जाती है, और बीजों की हाथों से रोपाई की जाती है.
Next: सेलिब्रिटीज के बीच पॉपुलर ब्लैक वॉटर आखिर क्या होता है ? जानें फायदे और घर में बनाने का तरीका