ऐसे साफ करें वॉशिंग मशीन में फंसा कचरा, मिनटों में काम हो जाएगा आसान

ऐसे साफ करें वॉशिंग मशीन में फंसा कचरा, मिनटों में काम हो जाएगा आसान

Date: Nov 08, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

वॉशिंग मशीन में कचरा

अक्सर वॉशिंग मशीन में कपड़ों के धागे और गंदगी फंस जाती है. जो साफ कपड़ों को भी गंदा कर देते हैं.

सफाई जरूरी

इसलिए महीने में कम से कम 1 बार वॉशिंग मशीन की ना सिर्फ बाहर से बल्कि अंदर से सफाई करनी भी जरूरी है.

क्लीनिंग मोड

वॉशिंग मशीन को साफ करने के लिए गर्म पानी में कोई भी क्लीनिंग पाउडर डालकर वॉशिंग मशीन को सेल्फ क्लीनिंग मोड में लगा सकते हैं.

क्वार्ट ब्लीच

वॉशिंग मशीन की अंदरूनी सफाई के लिए उसमें क्वार्ट ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ब्लीच पाउडर

ब्लीच पाउडर को सोप डिस्पेंसर में डालकर आप क्लीनिंग पर सेट करके चला सकते हैं.

रबर सील की सफाई

अगर आपके पास फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन है तो, मशीन की रबर सील को अंदर से साफ करना जरूरी है.

डिटर्जेंट

आप रबर और उसके आस पास की जगह को डिटर्जेंट और स्पंज की मदद से साफ कर सकते हैं.

विनेगर

वॉशिंग मशीन को बाहर से साफ करने के लिए लिक्विड सोप में बेकिंग सोडा और विनेगर डालकर उसे अच्छे से साफ कर सकते हैं.

Next: ज्यादा सोना नुकसानदायक या फायदेमंद? जानिए यहां

Find out More..