गमले में आसानी से उगा सकेंगे लौंग, जान लीजिए सही तरीका

गमले में आसानी से उगा सकेंगे लौंग, जान लीजिए सही तरीका

Date: Aug 23, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

लौंग

लौंग की महक और उसका स्वाद अपने आप में ही अनोखा है. इसकी तासीर गर्म होती है. इसलिए इसका इस्तेमाल गरम मसाले में किया जाता है. जिसके बाद खाने का जायका और भी ज्यादा बढ़ जाता है. 

गमले में उगाएं लौंग

भारत रफ्तार के जरिए आज आप अपने घर के गमले में लौंग उगाने की सही तरीके के बारे में जान पाएंगे.

पहला स्टेप

सबसे पहले आपको सूखी लौंग खरीदनी होगी. फिर 4 से 5 लौंग को पूरी रात या 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें.

दूसरा स्टेप

अब लौंग के लिए मिट्टी को तैयार कर लें. इसके लिए दोमट मिट्टी अच्छी रहेगी. इस मिट्टी में थोड़ा सा पानी छिड़क लें.

तीसरा स्टेप

मिट्टी तैयार होने के बाद भीगी हुई लौंग को मिट्टी में एक इंच की गहराई तक दबा दें. 

चौथा स्टेप

इसके बाद मिट्टी में थोड़ा सा पानी छिड़के और गमले को धूप में रख दें.

पांचवा स्टेप

बोई हुई लौंग के बीज करीब तीन से चार हफ्ते में अंकुरित होने लगेंगे.

छठा स्टेप

जब लौंग का पौधा तीन से चार इंच बढ़ जाए तो उसे छांट दें.

जैविक खाद जरूरी

लौंग का पौधा लगाते वक्त आप इस बात का ध्यान रखें कि, इसके लिए जैविक खाद सबसे ज्यादा जरूरी होती है. इसका इस्तेमाल आप हर 2 से 3 महीने में कर सकते हैं.

1 साल का इंतजार

लौंग के लिए आपको लगभग 1 साल का इंतजार करना पड़ सकता है. उसके बाद पौधे से फूल और फल निकलना शुरू हो जाता है.

Next: घर में तैयार करें बाजार जैसा शुद्ध और स्वादिष्ट मावा, कीमत भी लगेगगी आधी

Find out More..