कहीं आप सड़ा हुआ अंडा तो नहीं खा रहे? इन आसान से तरीकों से पहचानें अंडा सड़ा है या फ्रेश

कहीं आप सड़ा हुआ अंडा तो नहीं खा रहे? इन आसान से तरीकों से पहचानें अंडा सड़ा है या फ्रेश

Date: Aug 21, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

अंडा

संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे, आपने ये टैगलाइन तो जरूर सुनी होगी. आपको बता दें कि ये टैगलाइन इसके पोषण तत्वों की वजह से इसे दी गई है.

प्रोटीन

अंडे में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होती है. जिस वजह से इसे रोज खाने की सलाह दी जाती है. अंडे में गंभीर से गंभीर रोगों से लड़ने की भी क्षमता होती है.

अंडा फ्रेश है या नहीं?

इतनी खूबियां जानने के बाद अगर आप हर रोज अंडा खाते हैं, तो क्या आपको ये पता होता है कि, अंडा फ्रेश है या नहीं? क्योंकि सड़े हुए अंडे खाने से तबीयत खराब हो सकती है.

पहले करें चेक

आप जब भी बाजार से अंडे खरीदकर लाएं, तो सबसे पहले चेक करें कि वो फ्रेश हैं या नहीं?

ये टिप्स काम की

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको कुछ ऐसी आसान सी टिप्स के बारे में बताएंगे जिनको आजमा कर आप अंडों की सही पहचान कर पाएंगे.

पहला स्टेप

अंडे को टेस्ट करने के लिए सबसे पहले एक पतीला लें. उसमें पानी भरकर अंडे को डाल दें.

दूसरा स्टेप

अब आप देख पाएंगे कि, फ्रेश अंडा पानी में तुरंत डूब जाएगा. वहीं सड़ा हुआ अंडा पानी के सतह पर तैरने लगेगा.

तीसरा स्टेप

पानी के सतह पर तैरता हुआ अंडा, इस बात का इशारा करता है कि, वो पूरी तरीके से सड़ा हुआ है.

स्पॉट टेस्ट

आप चाहे तो स्पॉट टेस्ट के जरिए भी अंडा सड़ा है या फ्रेश है, इस बारे में पता लगा सकते हैं.

कैसे करें टेस्ट?

इसके लिए सबसे पहले अंडे को फोड़कर देखें. अगर अंडे की जर्दी पर लाल रंग का निशान है या कोई और रंग दिखाई दे, तो उसे तुरंत फेंक दें. क्योंकि वो सड़े अंडे की पहचान है.

Next: सिंपल और अट्रैक्टिव 8 नई सुई धागा ईयररिंग्स डिजाइन

Find out More..