सर्दियों में कश्मीर ट्रिप का बना रहे हैं प्लान, इन एक्टिविटीज को करना ना भूले
Date: Nov 05, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
कश्मीर ट्रिप
नवंबर का महीना कश्मीर घूमने के लिए सबसे बेस्ट, क्योंकि नवंबर के महीने में टूरिस्ट सीजन शुरू होता है और ऐसे में आप कश्मीर की वादियों का लुफ्त उठा सकते हैं
धरती का स्वर्ग
कश्मीर के सुंदर वादियों की चर्चा पूरी दुनिया भर में हैं, यहां सुकून और दिलकश नजारें, दोनों साथ-साथ मिलेंगे. इसे धरती का स्वर्ग भी कहते हैं
इन एक्टिविटीज का मजा लें
यहां का शांतिपूर्ण माहौल आपको ऐसा अनुभव करवाएगा जिसे भूल पाना संभव नहीं होगा. चलिए आपको बताते हैं कि कश्मीर जाकर कौन सी एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं.
शिकारा की सवारी
सर्दियों की शुरुआती दिनों में आप डल झील में शिकारा की सवारी को एंजॉय कर सकते हैं.यहां फ्लोटिंग मार्केट में फलों से बने फ्रूट चाट की बात भी अलग हैं
गंडोला केबल कार
कश्मीर के गुलमर्ग की गंडोला केबल कार का मजा ले सकते हैं. नवंबर के शुरुआती दिनों में पर्यटकों की भीड़ कम होती हैं
लाइट एंड साउंड शो
ठंड के शुरुआती दिनों में डल झील का लाइट एंड साउंड शो एंजॉय करना सबसे बेस्ट रहेगा, कश्मीर के इतिहास के साथ-साथ ऐतिहासिक कहानियां भी लाइट्स के जरिए दिखाई जाती है.
पैराग्लाइडिंग का मजा
सर्दियों की हल्की ठंडी हवा के साथ आप अष्टंमार्ग की ग्रीन वैली में पैराग्लाइडिंग की रोमांचक अनुभव ले सकते हैं.
Next: गलती से भी वॉशिंग मशीन में ना धोएं ये चीजें, वरना कपड़े हो जाएंगे तहस नहस