दोस्तों के साथ ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, झीलों की नगरी राजस्थान बेस्ट रहेगा

दोस्तों के साथ ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, झीलों की नगरी राजस्थान बेस्ट रहेगा

Date: Aug 14, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

राजपूतों की शान राजस्थान

मॉनसून सीजन में राजस्थान का नजारा बेहद खूबसूरत होता है. तो वहीं झीलों की नगरी उदयपुर राजस्थान का सबसे खूबसूरत शहर भी है. यहां के महल दर्शनीय हैं. 

पिछोला

सात झीलों के बीच में उदयपुर बसा हुआ है. इसके इर्द-गिर्द पिछोला, दूध तलाई, स्वरूप सागर, गोवर्धन सागर, फतह सागर, रंग सागर, कुमारी तालाब बसे हैं.

फतेह सागर झील

फतेहसागर झील का निर्माण महाराणा प्रताप सिंह ने करवाया था. ये झील नाशपाती आकार का हैं. इस झील के बीच में नेहरू उद्यान बना है. 

सिटी पैलेस

राजपूत शैली के इस भव्य महल को महाराणा उदय सिंह ने पिछोला झील के किनारे बनवाया था, जिसकी खूबसूरती आज भी विश्व में प्रसिद्ध है.

विंटेज कार संग्रहालय

उदयपुर के दर्शनीय स्थलों में से एक विंटेज कार संग्रहालय भी है. यहां पर कई ऐसी दुर्लभ करो का सहेज कर रखा गया है. जिसको आपने पहले सिर्फ चित्रों में देखा होगा. 

बागोर की हवेली

बागोर हवेली वास्तु कला और भी चित्रों का एक नायाब संगम है, जिसका निर्माण 18वीं शताब्दी में हुआ था. जिसमें कुल 138 कमरे बने हैं. ये प्राचीन काल की बेहद खूबसूरत हवेली है.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..