नॉर्थ ईस्ट में खूबसूरत वादियों में खोने को हो जाएंगे मजबूर, इनके आगे सब जाएंगे भूल
Date: Jul 11, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
हिल स्टेशन
बाद छुट्टियां मनाने की हो तो सबसे पहले जहां में हिल स्टेशन जाने का ख्याल आता है जिसमें से हम शिमला और मनाली जैसी जगहों को चुनते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इन जगहों से भी बेहतर नॉर्थ ईस्ट की कुछ खास जगह हैं, जहां आपको जरूर जाना चाहिए.
सिक्किम
बादलों से घिरा हुआ यह बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. इस जगह से आप कंचनजंगा साफ-साफ देख सकेंगे.
असम का हाफलोंग
पहाड़ों के बीच स्थित हैफलोंग असम का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन है. ये जगह व्हाइट एंड हिलॉक के रूप में भी जाना जाता है.
अरुणाचल प्रदेश का ईटानगर
इसे भारत की धरोहर कहे या नेचुरल स्वर्ग. यहां पर बर्फ से ढका हुआ हिमालय और उसी के किनारे हरी भरी जमीन अलग ही आकर्षण से भरी हुई है.
मेघालय का शिलांग
यह मेघालय की राजधानी है. देवदारों के पेड़ों से घिरी इस जगह को पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है.
मेघालय का चेरापूंजी
देशभर में सबसे ज्यादा बारिश यहीं पर होती है. यहां के हर शहरों की खासियत यही है कि यहां पर पेड़ों के पुल बने हुए हैं.
अरुणाचल प्रदेश का तवांग
यह जगह 2669 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस शहर को मठों का शहर कहते हैं. यहां की खासियत यही है कि यहां पर आपको 400 साल पुराना मठ भी देखने को मिलेगा.
घूमने के लिए कौन सा महीना बेस्ट
ये सारी जगह गर्मियों में घूमने के लिए सबसे बेहतर है. इन जगहों पर एक बार जाने के बाद आप शिमला और हिमाचल जैसी जगहों को भूल जाएंगे.
Next: वॉश बेसिन में डाल दीजिए बस यह चीज, कभी नहीं रुकेगा पानी