अंडमान घूमने का सपना होगा साकार, IRCTC के बेस्ट और सस्ते पैकेज कर देंगे हैरान

अंडमान घूमने का सपना होगा साकार, IRCTC के बेस्ट और सस्ते पैकेज कर देंगे हैरान

Date: Jul 17, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

इंडियन रेलवे

इंडियन रेलवे का IRCTC देश ही नहीं बल्कि दुनिया की कई फेमस डेस्टिनेशन प्लेस पर घूमने का एक सुनहरा मौका लेकर आया है. 

अंडमान की प्लानिंग

IRCTC के इस पैकेट से आप अंडमान घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. जिसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

खास है पैकेज

IRCTC के इस पैकेज का नाम LTC अंडमान और पैकेज एक्स कोलकाता है. 

कहां कहां घूमेंगे

इस पैकेज के जरिए आप पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक और नील आईलैंड जैसी खूबसूरत जगह घूम सकते हैं.

कितने दिन का टूर

इस पूरे पैकेज के बारे में बात करें तो ये 5 दिन और 6 रात का है.

पैकेज में सहूलियत

IRCTC के इस पैकेज में आपको मील में ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर तीनों की सहूलियत मिलेगी.

ऐसी रूम्स की सुविधा

इसके अलावा इस पैकेज में रुकने के लिए एसी रूम की भी व्यवस्था है. साथ ही आने-जाने के लिए कोलकाता पोर्ट ब्लेयर के लिए फ्लाइट की टिकट भी मिलेगी.

जानिए किराया

इस पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 50,490 रुपए, डबल ऑक्यूपेंसी पर 39,760 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 39,335 रुपए का खर्चा आएगा.

Next: सर्दियां आते ही बहने लगे नाक, तो ये घरेलू उपाय आएंगे काम

Find out More..