बालों में इस तरह से लगाएं पालक, दोगुनी तेजी से बढ़ेंगे बाल
Date: Sep 09, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
लंबे बाल
लंबे बाल हर लड़की को पसंद होते हैं बाजार में बहुत शैंपू और तेल मिलते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि पालक बालों को बढ़ाने में मदद करता है
पालक के फायदे
आयरन के गुणों से भरपूर पालक सेहत के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है, इसे लगाने से बालों की रुकी हुई ग्रोथ बढ़ती है और बालों को मजबूती मिलती है
पालक हेयर मास्क
अगर आपके बाल भी रुके और बेजान हो गए हैं तो बालों में पलक हेयर मास्क ट्राय करें, इसमें मौजूद मैग्नीशियम ओमेगा 3 फैटी एसिड बालों को मजबूती देता है साथ ही बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी मदद करता है
सामग्री
यह मास्क तैयार करने के लिए आपको ताजा पालक, शहद और ओलिव ऑयल की जरूरत पड़ेगी
कैसे बनाएं हेयर मास्क
सबसे पहले पालक के पत्तों को धोकर इसे पीस ले फिर इसमें शहद और जैतून ऑयल मिला लें
ऐसे लगाएं
पालक हेयर मास्क को जड़ों में और बालों में नीचे तक लगाकर 45 मिनट के लिए लगे रहने दे फिर गुनगुने पानी से बाल धोएं
पालक हेयर सीरम
आप पालक का हेयर सिरम भी बना सकते हैं, पालक हेयर सिरम से रूखे बाल सॉफ्ट हो जाते हैं और शाइन करते हैं
कैसे बनाएं सीरम
पालक को पीसकर उसका पानी छानकर अलग कर लें अब इसमें एलोवेरा जेल और रोजमेरी ऑयल मिक्स कर लें
लगाने का तरीका
सबसे पहले बालों को शैंपू से वॉश कर ले फिर सीरम को बालों की टिप्स से लेकर स्कैल्प तक लगाएं, इससे बाल सॉफ्ट और शाइनी रहेंगे
कितनी बार लगाएं
पालक हेयर मास्क को कम से कम हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें और सीरम जब भी हेयर वॉश करें तब लगाएं
Next: मेहंदी की सिंपल और अट्रैक्टिव डिजाइन हाथों में लगाएं, सब तारीफ करते रह जाएंगे