मानसून में नहीं गिरेंगे बाल, बस आजमा लें ये तरीका

मानसून में नहीं गिरेंगे बाल, बस आजमा लें ये तरीका

Date: Jun 30, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बालों का झड़ना

हमारे बालों के लिए कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के मुकाबले घरेलू नुस्खे फायदेमंद हो सकते हैं. इससे किसी बड़े नुकसान से बचा जा सकता है.

मुश्किलों वाला मानसून

जहां एक तरफ मानसून गर्मी से राहत देता है, तो वहीं कई मुश्किलों को भी लेकर आता है. जिससे इंफेक्शन, एलर्जी के साथ साथ हेयरफाल भी होता है.

हेयर फॉल

मानसून में हेयर फॉल की समस्या डबल हो जाती है. इस मौसम में ज्यादा पसीना बालों को चिपचिपा बना देता है. जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं.

महंगे ट्रीटमेंट से तौबा

महंगे ट्रीटमेंट के कुछ समय बाद पहले से ज्यादा हेयर फॉल होने लगता है. हानिकारक केमिकल्स की वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं.

काम के घरेलू नुस्खे

घरेलू नुस्खे ना सिर्फ स्किन के लिए बल्कि बालों के लिए अच्छे होते हैं. इनकी मदद से हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

मेथी के साथ नारियल तेल

मेथी के दाने के साथ नारियल तेल को गर्म करके बालों की स्कैल्प में लगाने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इससे बाल काले रहते हैं. 

कैसे करें इस्तेमाल

मेथी दाने को नारियल तेल में गर्म करके रात भर लगाकर छोड़ दें. सुबह माइल्ड शैम्पू करें.

प्याज का रस

इसका इस्तेमाल कई हेयर केयर प्रोडक्ट्स में किया जाता है. इससे बालों हेयर ग्रोथ डबल करने में मदद मिलती है.

कैसे करें इस्तेमाल

आप हफ्ते में एक बार प्याज के रस को नारियल तेल में मिलाकर स्कैल्प में मसाज करें. इससे बाल गिरना धीरे-धीरे बंद हो जाएंगे.

गुड़हल के साथ आंवला

ये दोनों ही बालों के लिए वरदान है, इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं. आंवला बालों को काला तो गुड़हल बालों में चमक बढ़ाता है.

कैसे करें इस्तेमाल

गुड़हल के फूल और आंवला के टुकड़ों को नारियल तेल में उबाल लें. इस तेल को स्कैल्प में लगाकर अगले दिन शैंपू कर लें.

Next: कैसरोल में रोटियां हों जाती हैं नम? तुरंत अपना लीजिए ये उपाय, रोटी रहेगी फ्रेश और सुपर सॉफ्ट

Find out More..