चांद की तरह चमकेगी स्किन, बस 1 बार पीसकर लगा लीजिये ये फूल

चांद की तरह चमकेगी स्किन, बस 1 बार पीसकर लगा लीजिये ये फूल

Date: Jun 25, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सदाबहार का फूल

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर इस फूल के कई फायदे हैं. इसमें मौजूद एल्कलाइड स्किन को निखारने का काम करते हैं. 

स्किन की खास केयर

सदाबहार सूरज की किरणों की वजह से स्किन को होने वाले नुकसान से बचाता है. इससे झुर्रियां, डार्क सर्कल, फाइन लाइन्स, दाग-धब्बे जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल

इसके लिए सदाबहार के फूल और पत्ते, नीम की पत्तियां, पीसी हुई हल्दी, गुलाब जल की जरूरत होगी.

ऐसे फेस करें पैक तैयार

बताई हुई सभी चीजों को मिलाकर पीस लें ओउर पेस्ट बना लें. इस पैक को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और सूखने दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाएं.

इंफेक्शन से बचाए

सदाबहार के फेस पैक से पिम्पल्स और स्किन इंफेक्शन को कम करने में मदद मिलती है. 

एक्ने करे कंट्रोल

इसमें एंटी बैक्टीरियल के गुण होते हैं. जो एक्ने को कम करने के साथ कंट्रोल करने में मददगार हो सकता है.

बढ़ाएं चेहरे की चमक

ये फेस पैक स्किन के कोलेजन को बूस्ट करने में मददगार है. इससे चेहरा ना सिर्फ दमकने लगता है बल्कि पिग्मेंटेशन को भी कम करता है.

नेचुरल स्क्रब

सदाबहार से तैयार इस फेस पैक में स्क्रब के भी गुण होते हैं. इससे अच्छा नेचुरल स्क्रब आपको कहीं नहीं मिलेगा. आपको एक बार ये फेस पैक जरूर ट्राय करना चाहिए.

Next: कैसे पहचाने सीताफल मीठा है या नहीं?

Find out More..