रोहित के बाद कोहली ने BCCI के खिलाफ खोला मोर्चा

रोहित के बाद कोहली ने BCCI के खिलाफ खोला मोर्चा

Date: May 19, 2024

By: Harsh Mishra, Bharatraftar

कोहली ने नियम के खिलाफ उठाई आवाज

रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने IPL से जुड़े BCCI के एक रूल के खिलाफ़ आवाज़ उठाई है

इस नियम के खिलाफ बोले प्लेयर

इम्पैक्ट प्लेयर नियम की. रोहित के बाद अब विराट ने भी इम्पैक्ट नियम की आलोचना की है. उन्होंने साफ कहा कि इससे खेल का बैलेंस खराब हो रहा है. 

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम

टीमों को एक अतिरिक्त बल्लेबाज या एक गेंदबाज खिलाने का मौका मिल जाता है 

विराट ने मैच के बाद कहा

मैं रोहित से सहमत हूं. एंटरटेनमेंट खेल का एक हिस्सा हो सकता है लेकिन इसमें कोई बैलेंस नहीं है. मैं सोचता हूं कि इसने गेम का बैलेंस खराब किया है और बहुत सारे लोग ऐसा सोच रहे हैं, मैं अकेला नहीं.

रोहित ने इस मामले पर कहा था

रोहित ने कुछ वक्त पहले एक पॉडकास्ट के दौरान इस नियम की खिलाफ़त की थी. उन्होंने कहा मैं इसका बड़ा फ़ैन नहीं हूं. यह ऑल राउंडर्स का नुकसान करेगा. क्रिकेट 11 लोग खेलते हैं, 12 नहीं.

जय शाह की अलग सोच

जय शाह इस पर अलग सोचते हैं. रोहित-विराट समेत कई प्लेयर्स इस चीज पर अपनी राय रख चुके हैं. लेकिन जय शाह का कहना है कि जब कोई बोलेगा तो देखेंगे. 

कई मैचो में बने बड़े स्कोर

माना जा रहा है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम कारण इस आईपीएल में रिकॉर्ड स्कोर की संख्या बढ़ गयी। इससे आईपीएल में आठ बार 250 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया गया।

Next: सिंपल और अट्रैक्टिव 8 नई सुई धागा ईयररिंग्स डिजाइन

Find out More..