Cricketers In Anant And Radhika Wedding: मॉडल से कम नहीं इंडियन क्रिकटर्स, अनंत-राधिका की शादी में दिखाए फैशनेबल लुक

Cricketers In Anant And Radhika Wedding: मॉडल से कम नहीं इंडियन क्रिकटर्स, अनंत-राधिका की शादी में दिखाए फैशनेबल लुक

Date: Jul 13, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

एमएस धोनी अपनी वाइफ साक्षी और बेटी जीवा के साथ अनंत-राधिका की शादी में नज़र आए। माही की फैमिली ने यलो थीम के कपड़े पहने हुए थे। धोनी तो पीली शेरवानी में गज़ब ढा रहे थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' रहने वाले स्टार भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ अनंत-राधिका की शादी में नज़र आए। दोनों का लुक बहुत ही प्यारा लग रहा था।

हार्दिक पांड्या बेहद ग्लैमरस लुक में अनंत-राधिका की शादी में नज़र आए। उन्होंने अपनी भाभी पंखुड़ी के साथ जमकर पोज दिए।

सचिन तेंदुलकर मीडिया के सामने तो नहीं आए, लेकिन शादी समारोह के अंदर वो मेहमानों से मिलते हुए दिखाई दिए।

केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया के साथ अनंत-राधिका की शादी में नज़र आए। दोनों एक साथ बेहद प्यारे लग रहे थे।

अनंत-राधिका की शादी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव अपनी वाइफ देविशा शेट्टी के साथ पहुंचे थे। सूर्या इस दौरान शेरवानी में और वाइफ देविशा साड़ी में नज़र आईं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रहे युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा ने भी इस शादी में खूब महफिल लूटी। चहल व्हाइट शेरवानी में नज़र आए।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी शानदार लुक में अनंत-राधिका की शादी में नज़र आए।

हाल ही में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच बने गौतम गंभीर भी अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे। गंभीर ब्लैक शेरवानी में अपनी वाइफ नताशा के साथ नज़र आए।

ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या भी पत्नी पंखुड़ी शर्मा और भाई हार्दिक के साथ शादी में पहुंचे थे। साथ ही ईशान किशन भी साथ नजर आए।

Next: जानिए सिल्क साड़ी को स्टोर करने का सही तरीका, सालों साल बरकरार रहेगी चमक

Find out More..