फुटबॉल में ही GOAT नहीं है रोनाल्डो, YouTube पर एक दिन में 13M लोगों ने किया सब्सक्राइब, 6 घंटे में मिला गोल्डन बटन

फुटबॉल में ही GOAT नहीं है रोनाल्डो, YouTube पर एक दिन में 13M लोगों ने किया सब्सक्राइब, 6 घंटे में मिला गोल्डन बटन

Date: Aug 22, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार ( 21 अगस्त) को अपना यूट्यूब चैनल UR · Cristiano लॉन्च किया।

चैनल की जानकारी देते हुए रोनाल्डो ने लिखा 'इंतजार खत्म हो गया है। मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार जारी हो चुका है! इस नई यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें।'  

जिसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर सबसे तेज एक मिलियन यानी 10 लाख सब्सक्राइबर्स का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक दिन से भी कम समय में 13M (1.3 करोड़) से अधिक सब्सक्राइबर्स जुटा लिए हैं।

यूट्यूब 10 लाख सब्सक्राइबर वाले चैनल को गोल्ड बटन भेजता है। रोनाल्डो के चैनल ने 90 मिनट में ही ये मार्क पार कर लिया था। यूट्यूब ने 6 घंटे में ही उनके घर गोल्ड बटन भी भेज दिया।

आपको बता दें, रोनाल्डो के 'एक्स' पर 112.5M (11.25 करोड़), फेसबुक पर 170M (17 करोड़ ) और इंस्टाग्राम पर 636M (63.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं।

Next: मशरूम की सब्जी सेहत के लिए है फायदेमंद!

Find out More..