CSK Vs RCB: बीती रात खेला गया मैच रहा सबसे इमोशनल, देखिए मैच के रुला देने वाले मूमेंट्स
Date: May 19, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
बीती रात आरसीबी और सीएसके के बीच प्ले-ऑफ के लिए मैच खेला गया, जिसमें विराट की सेना ने जीत हासिल करके प्ले-ऑफ में जगह बनाई।
मैच जीतने के बाद आरबीसी की पूरी टीम काफी इमोशनल नजर आई।
वहीं, धोनी के मायूस चेहरे ने फैंस के दिल तोड़ दिए।
विराट कोहली इस दौरान काफी आक्रामकता के साथ जीत को सेलिब्रेट करते दिखे।
प्ले-ऑफ में पहुंचने के बाद विराट कोहली की आंखें भी इस दौरान नम दिखीं।
साथ ही डग आउट में अनु्ष्का शर्मा भी काफी जोश में नजर आईं।
तो दूसरी तरफ साक्षी धोनी और जीवा भी मैच के रोमांच में रगे दिखाई दिए।
खैर, आरसीबी के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि महिला टीम की तरह ही इस साल पुरुष टीम भी आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करे।
Next: रोजाना नहाने के पानी में ये चीजें मिला लीजिए, दूर हो जाएगी सारी समस्याएं
Find out More..