Go Digit IPO: विराट कोहली- अनुष्का शर्मा के निवेश वाली कंपनी ला रही IPO, जानिए पूरी जानकारी
Date: May 10, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 258-272 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निवेश वाली गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड में कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप ने भी पैसे लगाए हैं।
एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बिडिंग 14 अप्रैल को और आम निवेशक 15- 17 मई के बीच, IPO को सब्सक्राइब कर सकेंगे।
गो डिजिट के प्रस्तावित आईपीओ में 1,125 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे।
गो डिजिट में क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी निवेश कर रखा है। ये दोनों आईपीओ के दौरान कोई शेयर नहीं बेच रहे हैं।
गो डिजिट की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। पुणे स्थित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी कार, ट्रैवल, मोबाइल और ज्वेलरी इंश्योरेंस कवर देती है।
इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा ने 4 मई को गो डिजिट पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। कंपनी ने compulsorily convertible preference shares (CCPS) के कन्वर्जन रेशियो के बदलाव की जानकारी नहीं दी थी।
Next: रोजाना नहाने के पानी में ये चीजें मिला लीजिए, दूर हो जाएगी सारी समस्याएं