किस मामले में सहवाग से पिछड़ गए सचिन

किस मामले में सहवाग से पिछड़ गए सचिन

Date: Aug 31, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

सफल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट जगत में कई उपलब्धियां हासिल की है.

तिहरे

टेस्ट फॉरमैट मैच में इन दोनों खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स तोड़कर अपने नाम किए हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर शतक के मामले में सहवाग से पीछे रह गए.

इकलौते खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम में दो तिहरा शतक लगाने वाले विरेंद्र सहवाग इकलौते खिलाड़ी है.

उच्चतम

सहवाग का टेस्ट मैच में सबसे उच्चतम स्कोर 319 रन है, यह मैच 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सहवाग ने खेला था.

एक भी नहीं

सचिन तेंदुलकर को टेस्ट फॉर्मेट में एक भी तिहरा शतक जड़ने की कामयाबी हाथ नहीं लग पाई.

248 उच्चतम

सचिन का टेस्ट फॉर्मेट में उच्चतम स्कोर 248 रन रहा है, ये पारी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी.

कुल शतक

बात करें कुल शतक की तो सचिन ने टेस्ट में 51 शतक अपने नाम किया तो वहीं सहवाग ने कुल 23 शतक जड़े.

पर्सनल लाइफ

बात करें दोनों क्रिकेटर्स के निजी जीवन की तो सचिन और सहवाग दो-दो बच्चों के पिता है.

क्रिकेटर्स वाइफ

सचिन तेंदुलकर की वाइफ का नाम अंजली है तो वहीं सहवाग की वाइफ का नाम आरती है.

Next: खत्म हो गया AC का सीजन, अब आई पैक करने की बारी, जानिए क्या है सही तरीका

Find out More..