IND vs PAK T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया से हारकर भी बाहर नहीं होगा पाकिस्तान, ये है समीकरण

IND vs PAK T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया से हारकर भी बाहर नहीं होगा पाकिस्तान, ये है समीकरण

Date: Jun 09, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

भारत और पाकिस्तान का मच-अवेटेड मैच कुछ ही घंटों में शुरु होने वाला है, जीत के लिए टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। लेकिन टीम इंडिया से हारकर भी पाक टीम टुर्नामेंट से बाहर होने से बच सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान के साथ अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की टीम भी ग्रुप ए का हिस्सा हैं। सभी टीमों को 4-4 मैच खेलने हैं।

अगर पाकिस्तान की टीम भारत से हार जाती है तो इसके बाद भारत के पास 4 अंक हो जाएंगे और वह टेबल में पहले नंबर पर चली जाएगी।

वहीं, पाकिस्तान की टीम अपने स्थान पर बनी रहेगी या अंतिम पायदान पर चली जाएगी, ये मैच के बाद नेट रन रेट पर निर्भर करेगा।

अगर पाकिस्तान टीम हारती है, तो उसे बाकी के दोनों बचे मैच, जोकि आयरलैंड और कनाडा के खिलाफ है, हर हाल में जीतने होंगे।

इतना ही नहीं भारत और अमेरिका से नेट रन रेट को बेहतर करने के लिए उसे बड़े अंतर से जीतना होगा। पाकिस्तान के भारत से हारने के बाद अमेरिका अगर एक भी मैच जीत जाता है, तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और पाकिस्तान की टीम बाहर हो जाएगी।

इसलिए पाकिस्तानी टीम को ये भी उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका की टीम भारत और आयरलैंड से बड़े अंतर से हार जाए।

अगर ऐसा होता है तो अमेरिका और पाकिस्तान के पास 4-4 अंक होंगे और पाकिस्तान का नेट रन रेट बढ़िया हो जाएगा। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में क्वालिफाई कर जाएगी।

Next: सर्दियों में न्यू बॉर्न बेबी को नहलाने का क्या है सही तरीका? ध्यान में जरूरत रखें ये बातें

Find out More..