इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में गौतम गंभीर ने कितने शतक जड़े?
Date: Oct 02, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाजों में से एक गौतम गंभीर ने भारत के लिए कई बेहतरीन पलिया खेली है और काफी भी बनाएं हैं
कुल कितने शतक जड़े?
बहुत लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर गौतम गंभीर ने अपने क्रिकेट करियर में कितने शतक जड़े ? आज हम आपको बताएंगे
पदार्पण
गौतम गंभीर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 11 अक्टूबर 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर किया था
निरंतर प्रगति
वहीं से गौतम के क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई तब से गौतम गंभीर भारत के लिए कई अहम पारियां खेलते गए
टेस्ट मैच
क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अब तक 58 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 104 पारियों में 41 की औसत से 4, 154 रन बनाए हैं
शतक
गंभीर ने टेस्ट मैच में कुल 9 शतक और 50 अर्धशतक जड़े हैं, उन्होंने एक मैच में एक दोहरा शतक भी लगाया था
वनडे मैच
गंभीर ने वनडे मैच की 147 पारियों में से 143 परियां खेली, 143 पारियों में 39 की औसत से 5238 रन बनाए
वनडे में शतक
गंभीर ने ODI में 11 शतक और 38 अर्धशतक जड़े थे, इसके अलावा T20 के 37 मैचों की 36 पारियों में 783 रन बनाएं, इस बीच उन्होंने 7 अर्धशतक भी जड़े
गौतम गंभीर के कुल रन
गंभीर ने अपने करियर में तीनों फॉर्मेट मिलकर खुला 10,175 रन बनाएं हैं
कुल शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर गंभीर ने अपने नाम 20 शतक और 95 अर्धशतक दर्ज किए हैं
Next: क्या आपको भी होता है मोशन सिकनेस, तो इन चीजों को हमेशा रखे अपने पास
Find out More..