T20 World Cup में IND VS PAK के बीच साल 2007 से लेकर अब तक के सभी मैच का जानिए क्या रहा हाल?

T20 World Cup में IND VS PAK के बीच साल 2007 से लेकर अब तक के सभी मैच का जानिए क्या रहा हाल?

Date: Jun 08, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

2007

टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में इंडिया और पाकिस्तान के बीच पहली बार टक्कर हुई थी। ये मुकाबला टाई रहा, फिर टीमों के बीच बॉलआउट हुआ। जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इसी विश्व कप के फाइनल में दोनों टीमें फिर टकराईं और भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

2009 और 2010

साल 2009 और 2010 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अलग-अलग ग्रुप में थीं, इसलिए इन दोनों टीमों के बीच टक्कर नहीं हुई।

2012

साल 2012 में टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था।

2014

टी-20 विश्व कप 2014 में भारतीय टीम की पाकिस्तान से भिड़ंत सुपर-10 के मुकाबले में हुई। इस मैच को भारतीय टीम ने आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

2016

टी-20 विश्व कप 2016 में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को पटकनी दी थी। भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

2021

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को पहली बार पाकिस्तान ने हराया था। सुपर-12 के मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत लिया था।

2022

टी-20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी। मेलबर्न में खेले गए इस मैच को भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर जीता था।

इस तरह से भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच टी-20 विश्वकप में कुल 7 मैच अब तक खेले गए हैं, जिसमें 5 में भारत ने जीत दर्ज की है। एक मैच पाकिस्तान ने जीता और एक टाई रहा है।

Next: जानिए सिल्क साड़ी को स्टोर करने का सही तरीका, सालों साल बरकरार रहेगी चमक

Find out More..