हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा का प्यार को लेकर क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- ‘प्यार कभी नहीं हारता’

हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा का प्यार को लेकर क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- ‘प्यार कभी नहीं हारता’

Date: Aug 27, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद नताशा स्टेनकोविक सर्बिया में अपने बेटे अगस्तया के साथ वक्त बिता रही है। जिसके तस्वीरें और वीडियो वो अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर भी करती रहती है।

डिवोर्स की अनाउंसमेंट के कुछ ही समय बाद नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्यार के बारे में एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया है।

नताशा लिखती है- ‘प्रेम धैर्य है, प्रेम दयालु है, जो ईर्ष्या नहीं करता, घमंड नहीं करता, जो अभिमानी नहीं है, दूसरों का अपमान नहीं करता, जो स्वार्थी नहीं है, जो आसानी से गुस्सा नहीं होता, जो गलतियों का कोई हिसाब नहीं रखता’।

‘प्रेम बुराई से नहीं, बल्कि सच से खुश होता है, जो हमेशा रक्षा करता है, हमेशा भरोसा करता है, आशा करता है दृढ़ रहता है, प्यार कभी असफल नहीं होता’।

तलाक की अनाउंसमेंट के बाद प्यार को लेकर नताशा के इस पोस्ट के यूजर्स अपनी अपनी तरह से माइने निकाल रहे है।

इसी दौरान हार्दिक पांड्या की ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ डेटिंग की अफवाहे उड़ रही है, क्योंकि दोनों की एक ही लोकेशन से फोटोज सामने आई थी। जिस पर हार्दिक ने अब तक कुछ रिएक्ट नहीं किया है।

Next: घर में कौए का आना शुभ या अशुभ ? जानें इसके पीछे के ये संकेत

Find out More..