पेरिस ओलंपिक में भारत की तरफ से पार्टिसिपेट करने वाले सबसे युवा और उम्रदराज एथलीट कौन हैं?

पेरिस ओलंपिक में भारत की तरफ से पार्टिसिपेट करने वाले सबसे युवा और उम्रदराज एथलीट कौन हैं?

Date: Jul 21, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है। इसमें शामिल होने के लिए भारत का 117 सदस्यीय दल पूरी तरह तैयार है। एथलीट्स के दल में 72 एथलीट ऐसे हैं, जो पहली बार ओलंपिक में पार्टिसिपेट करते नजर आएंगे।

इस दल में सबसे युवा और अनुभवी एथलीट कौन है? चलिए वो भी जानते हैं।

भारतीय दल में शामिल तैराक धिनिधि देसिंघु पेरिस ओलंपिक में भारत की सबसे युवा एथलीट होंगी। उनकी उम्र 14 साल 2 महीने है। वो 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में मुकाबला करेंगी।  

धिनिधि देसिंघु भारत से ओलंपिक में जाने वाली दूसरी सबसे युवा एथलीट भी हैं। सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी के तौर पर ओलंपिक में भाग लेने का रिकॉर्ड आरती साहा के नाम है। उन्होंने साल 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में केवल 11 साल की उम्र में हिस्सा लिया था।

भारतीय दल में टेनिस सुपरस्टार रोहन बोपन्ना सबसे उम्रदराज एथलीट हैं। वो 44 साल 4 महीने और 22 दिन की उम्र में ओलंपिक में शिरकत करेंगे। इससे पहले वो 2012 के लंदन और 2016 के रियो ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुके हैं।

इस बार रोहन बोपन्ना कर्नाटक के टेनिस खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी के साथ ओलंपिक में उतरेंगे। बोपन्ना इस साल की शुरुआत में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले और नंबर-1 रैंकिंग वाले सबसे उम्रदराज एथलीट बने थे।

Next: कैंसर के खतरे को कम कर सकता पाइनएप्पल, फायदे सुन रह जाएंगे दंग

Find out More..