एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के बीच नहीं हो रहा तलाक, फोटो लगाकर पत्नी नताशा ने दिया हिंट

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के बीच नहीं हो रहा तलाक, फोटो लगाकर पत्नी नताशा ने दिया हिंट

Date: Jun 06, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

‘पांड्या’सरनेम हटाने के बाद से नताशा और हार्दिक के तलाक की खबरें सामने आ रही थीं। अब वहीं सरनेम लिखकर नताशा ने दिया हिंट

‘पांड्या’सरनेम लिखकर लगाई ये स्टोरी, नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम स्टोरी से दिया जवाब

नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पेट डॉग की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा "बेबी रोवर पांड(या)।"

पांड्या सरनेम हटाने के साथ ही उन्होंने जो शादी की तस्वीरे हटाई थीं, वो भी रीस्टोर कर दी है। जिससे हिंट मिल रहा है कि नताशा और हार्दिक के बीच सब कुछ ठीक है।

हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान गुप-चुप शादी की थी। शादी के दो महीने बाद ही नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था।

इसके बाद कपल ने पिछले साल 14 फरवरी को किश्चियिन रीति-रिवाजों से दोबारा शादी की थी।

Next: बच्चों के लिए झटपट बनाएं ये टेस्टी नाश्ते, टिफिन के लिए है बेस्ट ऑप्शन

Find out More..