IPL 2024 फाइनल में रिपीट हुए WPL फाइनल वाले ये गजब संयोग, जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

IPL 2024 फाइनल में रिपीट हुए WPL फाइनल वाले ये गजब संयोग, जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Date: May 27, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

IPL 2024 मेंस फाइनल में विनर टीम KKR के कप्तान (श्रेयस अय्यर) भारतीय है और लूजिंग टीम SRH के कप्तान (पैट कमिंस) ऑस्ट्रेलियन है। WPL 2024 फाइनल में भी विनर टीम RCB की कप्तान स्मृति मंधाना भारतीय और लूजिंग टीम DC की कप्तान (मेग लैनिंग) ऑस्ट्रेलियन हैं।

WPL 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियन कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और IPL 2024 मेंस फाइनल में भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

WPL 2024 फाइनल में DC की टीम 18.3 ओवर में 113 रनों पर सिमटी थी, तो IPL 2024 के फाइनल में SRH भी 18.3 ओवर में ही 113 रनों पर सिमट गई। दोनों फाइनल में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने एक समान रन बनाए और बराबर गेंदें भी खेलीं।

WPL 2024 के फाइनल में RCB ने 8 विकेट से जीत मिली थी। वहीं, IPL 2024 फाइनल में KKR ने भी 8 विकेट से जीत दर्ज की।

WPL 2024 में भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने ट्रॉफी उठाई, तो IPL 2024 में भी भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर ने ही ट्रॉफी उठाई।

आईपीएल का रोमांच तो खत्म हो गया है, लेकिन अब टी-20 विश्वकप के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

Next: जानिए सिल्क साड़ी को स्टोर करने का सही तरीका, सालों साल बरकरार रहेगी चमक

Find out More..