आम नहीं, खास है विनेश फोगाट का ये ट्रैक सूट, वजन कम करने में है मददगार
Date: Aug 08, 2024
By: Shubhi Pandey, Bharatraftar
ये आम ट्रैक सूट नहीं है, इसका वजन से काफी अहम कनेक्शन है ।
इस सूट को सोना सूट कहा जाता है।
ये प्लास्टिक या रबर से बना एक ट्रैक सूट होता है ।
ये बॉडी में हीट पैदा करता है और हीट बाहर नहीं निकल पाती है ।
नियोप्रीन, पीवीसी, या नायलॉन से ये बना होता है ।
इसे पहनकर सोना बाथ आदि लेने से बॉडी से काफी तेजी से पानी बाहर आता है।
इससे काफी पसीना निकलता है और बार-बार टॉयलेट आने से शरीर में पानी की मात्रा कम होती है।
ये रेनकोट की तरह होता है, जो गले और कलाई के पास टाइट बंद होता है ।
इसके ट्राउजर में नीचे से ये पैक होता है, जिससे हवा नहीं जाती है और हीट से काफी तेज गर्मी लगती है, फिर पसीना आता है ।
Next: जॉर्जिया में वेकेशन पर निकलीं अंकिता लोखंडे, पति विक्की संग शेयर की बॉसी कपल लुक तस्वीरें!
Find out More..