आम नहीं, खास है विनेश फोगाट का ये ट्रैक सूट, वजन कम करने में है मददगार

आम नहीं, खास है विनेश फोगाट का ये ट्रैक सूट, वजन कम करने में है मददगार

Date: Aug 08, 2024

By: Shubhi Pandey, Bharatraftar

ये आम ट्रैक सूट नहीं है, इसका वजन से काफी अहम कनेक्शन है ।

इस सूट को सोना सूट कहा जाता है।

ये प्लास्टिक या रबर से बना एक ट्रैक सूट होता है ।

ये बॉडी में हीट पैदा करता है और हीट बाहर नहीं निकल पाती है ।

नियोप्रीन, पीवीसी, या नायलॉन से ये बना होता है ।

इसे पहनकर सोना बाथ आदि लेने से बॉडी से काफी तेजी से पानी बाहर आता है।

इससे काफी पसीना निकलता है और बार-बार टॉयलेट आने से शरीर में पानी की मात्रा कम होती है।

ये रेनकोट की तरह होता है, जो गले और कलाई के पास टाइट बंद होता है ।

इसके ट्राउजर में नीचे से ये पैक होता है, जिससे हवा नहीं जाती है और हीट से काफी तेज गर्मी लगती है, फिर पसीना आता है ।

Next: जॉर्जिया में वेकेशन पर निकलीं अंकिता लोखंडे, पति विक्की संग शेयर की बॉसी कपल लुक तस्वीरें!

Find out More..