नताशा स्टेनकोविक की कितनी है नेटवर्थ और किसे मिलेगी हार्दिक के बेटे अगस्त्य की कस्टडी?

नताशा स्टेनकोविक की कितनी है नेटवर्थ और किसे मिलेगी हार्दिक के बेटे अगस्त्य की कस्टडी?

Date: Jul 19, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

नताशा स्टेनकोविक ने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'सत्याग्रह' से डेब्यू किया था। फिर वो 'बिग बॉस 8' और 'नच बलिए 9' में नजर आईं। नताशा बादशाह के सुपरहिट गाने 'डीजे वाले बाबू' मे भी नजर आ चुकी हैं। इसके बाद वो 'फुकरे रिटर्न्स' और 'जीरो' में दिखाई दी थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए है, जबकि हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ 91 करोड़ रुपए है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक को तलाक के बाद नताशा को 63 करोड़ के आस-पास रकम देनी होगी।

लेकिन हार्दिक के एक पुराने वीडियो के मुतबिक उनका घर और कार उनकी मां के नाम पर है। वीडियो में हार्दिक को कहते हैं कि, 'मेरे पिता के खाते में मम्मी का नाम है, भाई के खाते में भी और मेरे खाते में भी...सब उनके नाम पर है। कार से लेकर घर तक...सब कुछ।'

इसी के साथ ही कपल के बेटे अगत्स्य की कस्टडी किसके पास रहेगी? सोशल मीडिया पर इसको लेकर भी चर्चा है।

तो तलाक के पोस्ट में कपल ने साफ लिखा है- अगत्स्य की वो को-पैरेंटिंग करेंगे यानी कि बेटे को दोनों लोग मिलकर पालेंगे। नताशा फिलहाल बेटे के साथ मायके में हैं।

Next: रात में कुत्ते का रोना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है साइंस

Find out More..