अंकित रावत
अंकित रावत, हिन्दी ख़बरों को सोशल मीडिया में लिखने का काम करते हैं। ऐसी खबरें जिसे आम जनता को पता होना चाहिए पूरे तथ्यों के साथ लिखते हैं। इन्होंने भोपाल यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म की डिग्री ली है। पिछले 8 सालों से मीडिया क्षेत्र में काम का अनुभव रखते हैं साथ की कई बड़े चैनलों में कई दिग्गजों के साथ काम कर चुके हैं। और राजनीति की अच्छी समझ रखते हैं। इनसे संपर्क करने के लिए ankit.rawat007.ar@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। इसके साथ ही ट्विटर पर @anki2412 नाम से मौजूद हैं।
सुशील शुक्ला
सुशील शुक्ला, देश में चल रही खबरों और उनसे जुड़े तथ्यों को बोलचाल की भाषा में लिखने में काबिल है। राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है। पिछले 10 साल से मीडिया क्षेत्र में काम का अनुभव है। क्राइम और पॉलिटिकल बीट पर काम का बेहतरीन अनुभव रखते हैं। सुशील से संपर्क करने के लिए shukla.sushil5@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।
जितेश जेठानंदानी
जितेश जेठानंदानी, देश में चल रही खबरों और उसने जुड़े तथ्यों को धारदार भाषा में लिखने के लिए विख्यात हैं। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की शिक्षा पाई है। राष्ट्रीय हिंदी न्यूज़ चैनल टीवी 9 भारतवर्ष के राजस्थान ब्योरू चीफ़ रहे हैं पिछले 13 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम का अनुभव है। राजनीति, रक्षा, अपराध और समाजिक समस्याओं पर काम का बेहतरीन अनुभव रखते हैं। जितेश से संपर्क करने के लिए jiteshjethanandani124@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।
शुभांगी पाण्डेय
शुभांगी पाण्डेय, देश और दुनिया से जुड़ी सभी खबरों पर लंबे समय से काम करती आ रही हैं। उत्तरप्रदेश राजर्षी टंडन पत्रकारिता विश्व विद्यालय से PGDJMC किया है।पिछले लगभग 10 साल से मीडिया क्षेत्र में काम का अनुभव है। राजनीति,देश,विदेश, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और हेल्थ बीट पर काम का अनुभव है। शुभांगी से संपर्क करने के लिए shubhangipandey123@gmail.com पर मेल कर सकते हैं| साथ ही ट्विटर पर @shubhangip7985 और इंस्टाग्राम पर @shubhangi.kalpna.pandey से भी जुड़ सकते हैं।
ऋषभ कांत छाबड़ा
ऋषभ कांत छाबड़ा, रंग बदलती राजनीति की नब्ज पकड़ना, देश में चल रही खबरों और उनसे जुड़े तथ्यों को लिखना, सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ के साथ ईमानदारी से खबर का हर पहलू पहुंचाने में काबिल हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म की डिग्री ली है. पिछले करीब 10 साल से पत्रकारिता क्षेत्र में कई दिग्गज पत्रकारों के साथ काम करने का अनुभव है. ऋषभ से संपर्क करने के लिए Rishabhchhabra131@gmail.com पर मेल कर सकते है. इसके साथ ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर @kantchhabra नाम से मौजूद हैं.
पूनम निषाद
पूनम निषाद, देश में चल रही खबरों और उनसे जुड़े तथ्यों को बोलचाल की भाषा में लिखने में काबिल है। कानपुर यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है। पिछले 3 साल से मीडिया क्षेत्र में काम का अनुभव है। स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और हेल्थ बीट पर काम का बेहतरीन अनुभव रखती हैं। पूनम से संपर्क करने के लिए itspoonam2411@gmail.com या pnaji1998@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। इसके साथ ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर @_its_poonam नाम से मौजूद हैं।
पूजा मिश्रा
पूजा मिश्रा, देश में चल रही खबरों और उनसे जुड़े तथ्यों को बोलचाल की भाषा में लिखने की अद्भुत योग्यता है। पूरब के ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक हैं । पिछले 7 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम का अनुभव है। राजनीति, पर्यावरण, विज्ञान और नई तकनीक पर काम का बेहतरीन अनुभव रखती हैं। NOWNOIDA पत्रिका में उप संपादक की भूमिका बखूबही निभा चुकी हैं । पूजा मिश्रा से संपर्क करने के लिए Shuklapooja545@gmail.com पर मेल कर सकते हैं ।
ज्योती सिंह राजपूत
ज्योती सिंह राजपूत, देश में चल रही खबरों और उनसे जुड़े तथ्यों को बोलचाल की भाषा में लिखने में काबिल है। IIMMI Institute (Delhi) से मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है। पिछले 2 साल से मीडिया क्षेत्र में काम का अनुभव है। एंटरटेनमेंट , बिज़नेस, टेक्नोलोजी और अन्य बीट पर काम का बेहतरीन अनुभव रखती हैं। ज्योती से संपर्क करने के लिए jr8646921@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। इसके साथ ही ट्विटर @jr8646921 Jyoti Rajput और इंस्टाग्राम पर jyotirajput459 नाम से मौजूद हैं
हर्ष मिश्रा
हर्ष मिश्रा, मुझे डिजिटल मीडिया में दो साल का अनुभव है. देश चल रहे अहम मुद्दों और उन से जुड़े तथ्यों को आसान भाषा में लिख कर समझाने मजा आता है.कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखा है. खबरों की डिजिटल दुनिया में काम का अनुभव रखते हैं। हर्ष से संपर्क करने के लिए harshmisra1999@gmail.com पर मेल कर सकते है।