Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अक्षय कुमार डालने पहुंचे वोट, तो बुजुर्ग को याद आया उनका 'वादा', खिलाड़ी कुमार ने सुनी 'फरियाद' बोले जल्द करेंगे समाधान!

अक्षय कुमार बुधवार को महाराष्ट्र असेंबली इलेक्शन 2024 के लिए वोट डालने पहुंचे। जहां पर एक बुजुर्ग ने उन्हें रोक लिया। उनकी शिकायत थी कि उस इलाके में लगे बायो टॉयलट सड़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग शायद उसी बायो टॉयलट की बात कर रहे थे जो साल 2018 में अक्षय कुमार ने लगवाए थे। 

अक्षय कुमार डालने पहुंचे वोट, तो बुजुर्ग को याद आया उनका 'वादा', खिलाड़ी कुमार ने सुनी 'फरियाद' बोले जल्द करेंगे समाधान!

देश में जारी उपचुनाव के बीच तमाम सेलिब्रिटी भी वोट डालने के लिए पहुंचे। जिसमें अक्षय कुमार को काफी तवज्जो मिली, जिसका एक कारण उनकी नागरिकता मिलना भी रहा। लेकिन वोट डालने के बाद अक्षय कुमार के साथ एक बातचीत चर्चा में आ गई। जहां पर एक बुजुर्ग ने टॉयलट की मांग कर दी।

वोट डालने पहुंचे अक्षय, तो बुजुर्ग ने की टॉयलट की मांग

अक्षय कुमार बुधवार को महाराष्ट्र असेंबली इलेक्शन 2024 के लिए वोट डालने पहुंचे। जहां पर एक बुजुर्ग ने उन्हें रोक लिया। उनकी शिकायत थी कि उस इलाके में लगे बायो टॉयलट सड़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग शायद उसी बायो टॉयलट की बात कर रहे थे जो साल 2018 में अक्षय कुमार ने लगवाए थे। अक्षय ने जवाब दिया कि वो बीएमसी से बात करेंगे। शख्स ने अक्षय से और टॉयलट लगवाने की मांग भी की। अक्षय और बुजुर्ग की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें Hina Khan News: हीना खान ने बीच पर बिखेरा जलवा, कैंसर से लड़ रही जंग

अक्षय कुमार ने क्या दिया जवाब

बुजुर्ग की बात पर अक्षय बोले, बात कर लूंगा। वीडियो में एक बुजुर्ग अक्षय कुमार को बताते हैं कि अक्षय ने जो टॉयलट बनवाया था वो सड़ गया है। बुजुर्ग बोलते हैं टॉइलट को 3-4 साल से मेनटेन कर रहे हैं। अक्षय हंसकर जवाब देते हैं, 'ठीक है उस पर काम कर लेते हैं। मैं बात कर लूंगा बीएमसी से।' फिर शख्स ने अक्षय से कहा, लोहे का है इसलिए रोज सड़ता है। रोज उसमें पैसा लगाना पड़ता है। अक्षय जवाब देते हैं, 'बोल देते हैं, बात कर लेते हैं।' बीएमसी उनका ध्यान रखने वाली थी।

वीडियो कर्टसी- एक्स

इस पर बुजुर्ग अक्षय से कहते हैं, 'डिब्बा आपको देना है, मैं लगा देता हूं और कुछ नहीं करना है।' अक्षय बोलते हैं, 'डिब्बा तो मैं दे चुका हूं।' शख्स फिर बताते हैं, वो सड़ गया है। इस पर अक्षय कहते हैं तो वो सड़ गया है तो ये बीएमसी देखेगी। आपको बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलट एक प्रेमकथा साल 2017 में आई थी। उस वक्त ट्विंकल खन्ना ने जुहू बीच की तस्वीर पोस्ट की थी ध्यान खींचा था कि लोग खुले में शौंच कर रहे हैं। इसके बाद साल 2018 में अक्षय कुमार ने शिव सेना लीडर आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर जुहू और वर्सोवा बीच पर 10 लाख रुपये के बायो टॉयलट्स लगवाए थे।