Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Ind Vs Aus: जीत के लिए हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया टीम को ये जीत का मंत्र, दिग्गज ने विराट से कही खास बात!

भारतीय टीम का बीती कुछ सीरीज से रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया के विनिंग ग्राफ में काफी बदलाव देखने को मिला है। टीम इंडिया रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत में ही न्यूजीलैंड टीम से हार गई।

Ind Vs Aus: जीत के लिए हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया टीम को ये जीत का मंत्र, दिग्गज ने विराट से कही खास बात!

एडिलेड टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम को लेकर तमाम दिग्गजों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था। महज 3 दिन में टेस्ट में मिली बुरी हार पर फैंस भी स्टार खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम से नाराज है। जिससे बाद हेड कोच गौतम गंभीर भी सवालों के घेरे में है। अब बाकी के टेस्ट जीत के मद्देनजर गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को खास चेतावनी दी है और भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ने भी टीम इंडिया को खास मैसेज दिया है।

गौतम गंभीर ने दी खास चेतावनी!

भारतीय टीम का बीती कुछ सीरीज से रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया के विनिंग ग्राफ में काफी बदलाव देखने को मिला है। टीम इंडिया रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत में ही न्यूजीलैंड टीम से हार गई। अब ऑस्ट्रेलिया में भी दूसरे टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इसके बाद खिलाड़ियों को चेतावनी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस पर ध्यान देने की बात कही है। साथ ही पिछली गलतियों से सीखकर आगे वो न दोहराएं, इस पर ध्यान देने को कहा है।

सुनील गावस्कर ने दी नसीहत

एडिलेड में हार के बाद अब तीसरा टेस्ट14 से 18 दिसंबर तक ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाना है। जिसको लेकर सुनील गावस्कर ने खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस की सलाह दी है। सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के समर्पण की तारीफ की। उन्होंने कहा, "कोहली का नेट्स पर जाकर कड़ी मेहनत करना उनके समर्पण को दर्शाता है। यही समर्पण है जो मैं टीम के बाकी खिलाड़ियों से भी देखना चाहता हूं। कोहली रन बनाने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। क्रिकेट में कभी जीत तो कभी हार होती है, लेकिन कड़ी मेहनत हमेशा जरूरी होती है।"