Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राइजिंग राजस्थान में निवेशकों को मिल रहा सुनहरा मौका, प्रदेश की अर्थव्यवस्था होगी दोगुनी

राइजिंग राजस्थान के एमएसएमई कॉन्क्लेव में लघु उद्योग भारती के महामंत्री प्रकाश चंद्र ने राजस्थान की व्यापारिक क्षमता और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा क्षेत्र में हुए एमओयू प्रदेश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। सरकार की नीतियों से प्रवासी उद्यमी भी राज्य में निवेश के लिए उत्साहित हो रहे हैं।

राइजिंग राजस्थान में निवेशकों को मिल रहा सुनहरा मौका, प्रदेश की अर्थव्यवस्था होगी दोगुनी

राइजिंग राजस्थान के अंतिम दिन में एमएसएमई कॉन्क्लेव को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चंद्र ने प्रदेश की व्यापारिक क्षमताओं और लघु उद्योगों की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि यहां के लोगों को अपनी मेहनत और व्यापार कौशल के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस पर आगे कहा कि यहां के लोगों ने राजस्व और रोजगार के सृजन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन अपनी ही मातृभूमि के लिए पर्याप्त निवेश नहीं करने के कारण कुछ चुनौतियां का सामना करना पड़ा है, जिसका समाधान सरकार की तरफ से किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में प्रकाश चंद्र ने कहा कि सरकार के कारण प्रवासी उद्यमी अब राज्य में निवेश करने के लिए काफी एक्साइटेड है। इसके अलावा उन्होंने लघु उद्योगों के बारे में भी बता करते हुए कहा कि यहां के लोगों के रोजगार सृजन में इनका बहुत ही खास योगदान रहा है।

प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर हुई चर्चा

उन्होंने प्रदेश में निवेश की संभावनाओं की सराहना करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए एमओयू से प्रदेश आत्मनिर्भर बना सकते हैं। इन निवेशों से न केवल उद्योगों को नई गति मिलेगी, और साथ में बिजली की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

इस कार्यक्रम में शामिल हुए घनश्याम ओझा ने कहा कि जिन एमओयू को साइन कराया गया है और अब उसको धरातल पर उतारने की आवश्यकता है। यदि यह एमओयू सफल होते हैं, तो इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुधर जाएगी और सरकार का जो लक्ष्य है उससे भी कहीं ज्यादा प्रदेश की प्रगती होगी।

दिया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह ने किया प्रोत्साहित

बता दें कि इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी भी शामिल हुए थे। इसमें दोनों नेताओं ने सरकार की नीतियों के बारे में बात करते हुए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा इस कार्यक्रम के शामिल हुए एमएसएमई सेक्टर में सक्रिय नामी स्टार्टअप संस्थापकों और निवेश विशेषज्ञों ने पैनल डिस्कशन में उद्यमियों को सफलता के सीक्रेट भी बताए।