दिवाली से शुरू होगा ड्राई डे का सिलसिला, जानें कब-कब रहेंगी दुकानें बंद
नवंबर महीने में कई प्रमुख त्योहारों और घटनाओं के चलते शराब की दुकानें कई दिन बंद रहेंगी। दिवाली से लेकर गुरुनानक जयंती और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तक, शौकीनों को इन ड्राई डेज़ के दौरान शराब नहीं मिल पाएगी। खासतौर पर 1 नवंबर (दिवाली), 14 नवंबर (कार्तिक एकादशी), 15 नवंबर (गुरुनानक जयंती), और महाराष्ट्र में चुनाव के मद्देनजर 18 से 20 नवंबर और 24 नवंबर को शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
दिवाली का त्योहार पास आ चुका है और इसके साथ ही लोगों ने अपनी खरीदारी भी शुरू कर दी है। लेकिन शराब के शौकीनों के लिए नवंबर का महीना कुछ खास खुशखबरी नहीं लेकर आ रहा है। दरअसल, दिवाली के मौके पर और पूरे नवंबर में कई दिनों तक ड्राई डे रहेगा, यानी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। ऐसे में शराब शौकीनों को कुछ दिन बिना शराब के त्योहार मनाना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि नवंबर में किन-किन तारीखों पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
ये भी पढ़ें- अब कबूतरों को दाना डालने पर रोक...जानिए MCD क्यों ले सकती है यह फैसला?
नवंबर में कई दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें
नवंबर का पहला दिन ही दिवाली का त्योहार लेकर आ रहा है। 1 नवंबर को दिवाली के दिन ड्राई डे रहेगा, जिसका मतलब है कि इस दिन शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। अंग्रेजी शराब की दुकानें, वाइन शॉप्स, बीयर शॉप्स, और अन्य सभी प्रकार की मद्य पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही होटल और रेस्टोरेंट्स में शराब परोसने पर भी पूरी तरह से पाबंदी होगी।
नवंबर के अन्य ड्राई डेज़
दिवाली के बाद भी नवंबर में कई और दिन ड्राई डे के रूप में चिह्नित किए गए हैं। 14 नवंबर को कार्तिक एकादशी है और इस दिन भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अगले दिन, यानी 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती है, जिस दिन भी ड्राई डे रहेगा और शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।
महाराष्ट्र में भी शराबबंदी
नवंबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव के मद्देनजर 18, 19 और 20 नवंबर को महाराष्ट्र में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके बाद 24 नवंबर को भी शराब की बिक्री पर रोक होगी।
ड्राई डेज़ की परंपरा
शराबबंदी की यह परंपरा साल के महत्वपूर्ण धार्मिक और राष्ट्रीय त्योहारों पर लागू होती रही है। इस साल जनवरी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस पर भी ड्राई डे लागू किया गया था। इन दिनों शराब और मांस-मछली की बिक्री पर सख्त पाबंदी होती है।