अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम...परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर को, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड...
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2024 से शुरू होकर 4 अगस्त 2024 तक चली थी। आवेदन शुल्क 550 रुपए निर्धारित किया गया था। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। रजिस्टर्ड उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर अपनी डिटेल्स डालकर परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 16 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 18 अक्टूबर को निर्धारित की गई थी।
ये भी पढ़िए- SSC GD Constable 2025: फॉर्म भरने में की है कोई गलती, तो मत होना परेशान, करेक्शन की लास्ट डेट...
आइए जानते हैं एडमिट कार्ड कब जारी होगा। अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2024 से शुरू होकर 4 अगस्त 2024 तक चली थी। आवेदन शुल्क 550 रुपए निर्धारित किया गया था। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी को प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाएगा। वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए .25 अंक काटे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) में शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस देख सकते हैं। अग्निवीरवायु परीक्षा सिटी स्लिप 2024 कैसे डाउनलोड करें: सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
Home page पर अग्निवीरवायु सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें।
आपकी स्क्रीन पर परीक्षा सिटी स्लिप दिखाई देगी।
अब चेक करें और डाउनलोड करें।
अग्निवीरवायु एडमिट कार्ड 2024: एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार Admit card एक्जाम डेट से 24 से 48 घंटे पहले जारी किया जाएगा, जिसे परीक्षार्थी अपने लॉगिन का उपयोग करके डाउनलोड कर सकेंगे। हॉल टिकट पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि और समय, फोटो, हस्ताक्षर समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी।
किसी भी उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी जैसे फोटो वाले आधिकारिक पहचान पत्र भी साथ ले जाना होगा। इन दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।