Government Jobs: पुलिस कॉन्स्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन डेट बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
कुल मिलाकर कांस्टेबल पुरुष के 708 और कांस्टेबल महिला के 308 पद हैं। आयोग की ओर से पहले जारी विस्तृत अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी इन पदों के लिए अंतिम तिथि या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कांस्टेबल के 1088 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी, जिसे 12 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर 12 नवंबर तक आवेदन पत्र भर सकते हैं।
ये भी पढ़िए- GATE 2025: अगर आपके एप्लिकेशन फॉर्म में है कुछ गड़बड़... तो न हो परेशान, एक क्लिक कर लें पूरी जानकारी
कुल मिलाकर कांस्टेबल पुरुष के 708 और कांस्टेबल महिला के 308 पद हैं। आयोग की ओर से पहले जारी विस्तृत अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी इन पदों के लिए अंतिम तिथि या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आयोग की ओर से पहली बार पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले पुरुष या महिला अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं आवेदक की आयु 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
HP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें: इन चरणों में करें आवेदन
HPPSC की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें।
अब विवरण दर्ज करके रजिस्टर करें और दस्तावेज अपलोड करें।
अब फॉर्म को एक बार चेक करके सबमिट कर दें
HPPSC पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024: कैसे होगा चयन?
पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदकों का चयन पीईटी, लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के जरिए किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।