पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट… एक बार रद्द को चुकी है परीक्षा, जानें फिजिकल टेस्ट की डिटेल
कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को राज्य के 38 जिलों में बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा पेन पेपर मोड में हुई थी।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। आइए जानते हैं कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कब जारी हो सकता है।
ये भी पढ़िए- पावर ग्रिड में नौकरी का मौका... 700 से भी अधिक पदों पर भर्ती, सैलरी जानकर ठनक जाएगा माथा, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को राज्य के 38 जिलों में बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा पेन पेपर मोड में हुई थी। रिजल्ट घोषित करने से पहले बोर्ड प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा और अभ्यर्थियों को इस पर आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया जाएगा। इस पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा। कुल 21,391 कांस्टेबल पदों पर भर्ती होनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवाली के बाद रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें:
कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं। Home page पर दिए गए बिहार पुलिस टैब पर जाएं।
अब कांस्टेबल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
उम्मीदवार login विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
अब चेक करें और प्रिंट आउट ले लें।
बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 तिथि: एक बार रद्द हो चुकी है परीक्षा
इससे पहले कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 1, 7 और 15 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जानी थी। 1 अक्टूबर को परीक्षा के बाद बोर्ड ने दोनों शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी और बाद में 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी है।
फिजिकल टेस्ट में क्या है?
लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की लंबाई 165 सेमी होनी चाहिए। वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की लंबाई 160 सेमी और महिलाओं की लंबाई 155 सेमी होनी चाहिए। पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किमी की दौड़ 6 मिनट में तथा महिला अभ्यर्थियों को 1 किमी की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी।