Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

21 साल पहले आई वो फिल्म, जिसने साउथ अफ्रीका में मचा दी थी तबाही, ऐश्वर्या राय की बढ़ी डिमांड

Aishwarya Rai Film: आज हम आपको बॉलीवुड की उस एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भले ही कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, मगर साउथ अफ्रीका के लोगों ने उस फिल्म को काफी पसंद किया था। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की फिल्मों में काफी डिमांड बढ़ गई थी। चलिए जानते हैं उस फिल्म फिल्म के बारे में विस्तार से...।

21 साल पहले आई वो फिल्म, जिसने साउथ अफ्रीका में मचा दी थी तबाही, ऐश्वर्या राय की बढ़ी डिमांड

Aishwarya Rai Film: साल 2003 में यूं तो कई सारी फिल्में रिलीज हुई थीं जो बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। इस लिस्ट में मुन्ना भाई एमबीबीएस,गंगााजल, कोई... मिल गया, कल हो ना हो, हंगामा और बागबान जैसी फिल्में शामिल है।  इसके अलावा एक और फिल्म रिलीज हुई थी। उस फिल्म के गाने आज भी दर्शकों को काफी पसंद है। उस फिल्म का नाम 'दिल का रिश्ता' (Dil Ka Rishta) था। 

 टारगेट फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में थीं। अर्जुन रामपाल लीड एक्टर थे। वहीं राखी गुलजार, ईशा कोप्पिकर, परेश रावल ,और  प्रियांशु चटर्जी ने भी इस फिल्म में शानदार एक्टिंग किया था। फिल्म को नरेश मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला और आदित्य राय थे। 

'दिल का रिश्ता' की कमाई
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो, इस फिल्म को फिल्म मेकर ने 8 करोड़ के बजट में बनाया था। मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी। फिल्म अपने रिलीज के समय पर मात्र 5 करोड़ ही कमा पाई थी। इस तरह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। 

Nadeem-Shravan - Dil Ka Rishta (Original Motion Picture Soundtrack): lyrics  and songs | Deezer

Nimrat Kaur video: ऐश्वर्या -अभिषेक के तलाक की अफवाहों के बीच निमरत ने शेयर किया मजेदार वीडियो 

साउथ अफ्रीका में पसंद की गई फिल्म
हालांकि इस फिल्म को  लेकर अगर आप Imdb.com की रिपोर्ट पर नजर डालेंगे तो आपको यकीन नहीं  होगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म साउथ अफ्रीका के लोगों को काफी पसंद आई थी। वहीं कनाडा में रिलीज होते ही छा गई थी। फिल्म में सभी को ऐश्वर्या राय की एक्टिंग काफी पसंद आई थी। वहीं फिल्म की कमाई को लेकर अगर विकिपीडिया की रिपोर्ट की मानें तो, 8 करोड़ में बनी ये फिल्म विश्व भर में  14.6 करोड़ तक का कारोबार किया था।

मेरे ज़िन्दगी में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं हैं | Dil Ka Rishta (2003) (HD)  - Part 3 | Aishwarya Rai - YouTube

राखी के लिए साबित हुई आखिरी फिल्म 
इस फिल्म से संबंधित एक मजेदार बात आपको बता दें कि यह फिल्म राखी गुलजार के करियर की आखिरी फिल्म है। इस फिल्म को करने के बाद उन्होंने हमेशा के लिए फिल्मों से संन्यास ले लिया था। इतना ही नहीं उन्होंने अपना लग्जरी घर छोड़  मुंबई के बाहरी इलाके पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस में रहने लगीं।