Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Ishq फिल्म से बाहर हुए अमिताभ बच्चन, बॉक्स ऑफिस पर मचा भूचाल, खूब हुई कमाई

Aamir Khan and Ajay Devgan: बॉलीवुड की गलियों में इन दिनों अजय देवगन और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'इश्क' के सीक्वल को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।  अटकलें लगाई जा रही हैं लंबे वक्त के बाद एक बार फिर से 'इश्क-2' में अजय-आमिर की जोड़ी देखने को मिलेगी। हालांकि बहुत कम लोगों को पता होगा 27 साल पहले आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी काम करने वाले थे मगर किसी कारण वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए थे। 

Ishq फिल्म से बाहर हुए अमिताभ बच्चन, बॉक्स ऑफिस पर मचा भूचाल, खूब हुई कमाई

Aamir Khan and Ajay Devgan: इश्क फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। फिल्म में जूही चावला और काजोल लीड एक्ट्रेस थीं। इस फिल्म को  इंद्र कुमार ने निर्देशित किया था। यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को मेकर्स ने 10 करोड़ में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 53 करोड़ कमा कर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म की कहानी और इसके गाने आज भी दर्शकों को काफी पसंद है। यही वजह है 27 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल की डिमांड की जा की जा रही है।

Film Poster

आपको बात दें कि जब इश्क फिल्म की शूटिंग हो रही थी, तब अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बने थे। imdb.com की रिपोर्ट की अनुसार, फिल्म में अमिताभ काम करने वाले थे। उनकी भूमिका फिल्म के मिड के बाद शुरू होनी थी। उन्हें एक खास किरदार निभाना था जो कपल को एक साथ लाने में मदद करता है। इस बीच निर्देशक इंद्र कुमार ने एबीसीएल (अमिताभ के प्रोडक्शन हाउस) के साथ मिलकर फिल्म "रिश्ता" नाम से एक और फिल्म बनानी शुरू किया था। मगर दोनों के बीच कुछ पैसे की लेन की वजह से उनका रिश्ता खराब हो गया।

'Tezaab' की पहली पसंद नहीं थे अनिल कपूर, नाना पाटेकर को डायरेक्टर ने कर दिया था बाहर 

Film Poster

रिपोर्ट के अनुसार, इंद्र कुमार ने अमिताभ पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस कारण अमिताभ ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया। तब इंद्र कुमार ने फैसला किया कि फिल्म इश्क से अमिताभ के किरदार को हटाना सबसे अच्छा होगा। अमिताभ की आवाज़ के अपने अंदाज़ में सुदेश भोसले द्वारा 'मिस्टर लोवा लोवा' गाना पहले ही रिकॉर्ड किया जा चुका था। तब इंद्र कुमार ने जॉनी लीवर के साथ अमिताभ की पुरानी फिल्मों से अलग गेटअप में गाने को फिल्माने का फैसला किया।