Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कौन हैं श्वेता श्रीमाली जिनकी निगरानी में रहता है लॉरेंस बिश्नोई, 'लेडी सिंघम' से अतीक अहमद भी खाता था खौफ!

जिस जेल में लॉरेंस बिश्नोई बंद है वहां डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीआईजी) के तौर पर आईपीएस अधिकारी श्वेता श्रीमाली की नियुक्त हैं, वो ही कमान संभाल रही हैं। लोग इन्हें लेडी सिंघम कहते हैं।

कौन हैं श्वेता श्रीमाली जिनकी निगरानी में रहता है लॉरेंस बिश्नोई, 'लेडी सिंघम' से अतीक अहमद भी खाता था खौफ!

कहते हैं बॉलीवुड में सलमान खान को ‘दबंग खान’ सिर्फ उनकी फिल्म की वजह से ही नहीं कहा जाता है, बल्कि उनका रुतबा उन्हें ये टैग दिलाता है। लेकिन सलमान खान को धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई के बारे में मौजूदा समय में शायद ही कोई सलमान फैन न जानता हो। लेकिन आज हम आपको लॉरेंस बिश्नोई पर पांबदी लगाने वाले लेड़ी डॉन के बारे में बताने वाले हैं...

कौन हैं श्वेता श्रीमाली, जिनके जेल में बंद है लॉरेंस

लॉरेंस बिश्नोई अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। महज 31 साल का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई 700 शूटर्स के साथ मिलकर गैंग चला रहा है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद केंद्र सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई के ऊपर जेल में लगी सख्त पाबंदियां एक साल के लिए और बढ़ा दी हैं। इन सारों मामलों के बीच श्वेता श्रीमाली का नाम सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस जेल में लॉरेंस बिश्नोई बंद है वहां डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीआईजी) के तौर पर आईपीएस अधिकारी श्वेता श्रीमाली की नियुक्त हैं, वो ही कमान संभाल रही हैं। लोग इन्हें लेडी सिंघम कहते हैं।

ये भी पढ़ें सब्जी बेचने वाले ने दी थी सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी, पुलिस ने गिरफ्तारी संग किया चौंकाने वाला खुलासा!

साल 2010 से संभाल रही हैं जेल की कमान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएस श्वेता श्रीमाली साल 2010 बैच की आईपीएस का जनवरी में प्रमोशन हुआ था। जिसके बाद उन्हें साबरमती जेल भेजा गया था। श्वेता इससे पहले अहमदाबाद की एसपी थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसी जेल में अतीक अहमद भी बंद था। डीआईजी श्वेता श्रीमाली के पति सुनील जोशी भी आईपीएस अधिकारी हैं, वो गुजरात एटीएस में तैनात हैं। माना जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में बैठकर अपना गैंग चलाता है। हालांकि जेल के अधिकारियों ने इस बात को नकार दिया है। डीआईजी श्वेता श्रीमाली का कहना है कि लॉरेंस के पास कोई भी मोबाइल फोन या ऐसा कुछ भी नहीं है कि वह किसी से संपर्क कर सके।

लॉरेंस के हर मूवमेंट पर श्वेता श्रीमाली की पहरा

डीआईजी श्वेता श्रीमाली की निगरानी में ही लॉरेंस साबरमती जेल के हाई-सिक्योरिटी वार्ड बंद रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता श्रीमाली ने बताया था कि अभी एक और साल तक लॉरेंस बिश्नोई का ट्रांसफर किसी और जेल में नहीं किया जा सकता है। लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ को लेकर श्वेता श्रीमाली का कहना है कि अगर पुलिस या अधिकारी लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करना चाहते हैं तो उन्हें कोर्ट का आदेश लेकर आना होगा। उसके खिलाफ चल रही किसी भी तरह की जांच को जेल के भीतर ही अंजाम देना होगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके पास इस तरह का कोई भी निवेदन नहीं आया है।