Madhya Pradesh News: फेक वीडियो को देख पर लड़की खरीदने पहुंचा युवक, जांच से पता चली चौंकाने वाली ये बात
सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो के कारण उत्तर प्रदेश का एक युवक, सोनेलाल मौर्य, शिवपुरी में लड़कियों की मंडी की तलाश में पहुंचा। उसने यूट्यूब पर धड़ीचा प्रथा के बारे में गलत जानकारी वाले वीडियो देखे और दुल्हन खरीदने की उम्मीद से शिवपुरी आया।
सोशल मीडिया पर हर दिन कई भ्रामक और गुमराह करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देख युवा अकसर सच्चाई और झूठ में फर्क नहीं कर पाते। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से आए एक युवक की कहानी ने इस समस्या को फिर उजागर किया है।
ये भी पढ़ें- लड़कियों के कपड़ों में ATM लूटने पहुंचे बदमाश, फिर हुआ कुछ ऐसा जो उड़ा देगा आपके होश
वायरल वीडियो को देख पहुंचा शिवपुरी
35 वर्षीय सोनेलाल मौर्य ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो देखा, जिसमें दावा किया गया था कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी में लड़कियों की मंडी लगती है और यहां लड़कियां खरीदी जाती हैं। इस वीडियो को सच मानकर सोनेलाल सीधे शिवपुरी आ पहुंचा, जहां वो एक दुल्हन खरीदने की उम्मीद लेकर आया था।
वीडियो में ‘धड़ीचा प्रथा’को दिखाया गया
सोनेलाल, जो आईटीआई पास है और वर्तमान में जड़ी-बूटी का व्यापार करता है, अपनी शादी न हो पाने की वजह से बेहद निराश था। उसने यूट्यूब पर ‘धड़ीचा प्रथा’ के बारे में कुछ वीडियो देखे थे, जिनमें यह दावा किया गया था कि शिवपुरी में लड़कियां बेची जाती हैं। इन वीडियो के आधार पर उसने शिवपुरी आकर यहां स्थानीय लोगों से इस तथाकथित मंडी के बारे में पूछताछ शुरू कर दी।
वीडियो में किए गए दावे
हालांकि, स्थानीय लोगों और एनजीओ कार्यकर्ताओं ने उसे बताया कि ऐसा कुछ भी शिवपुरी में नहीं होता। एक एनजीओ कार्यकर्ता ने सोनेलाल को सही जानकारी दी और बताया कि यह सब सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठे दावों का नतीजा है। इस घटना से निराश सोनेलाल ने आखिरकार घर लौटने का फैसला किया, जब उसे सच का पता चला।
धड़ीचा प्रथा से शिवपुरी की बनी गलत छवि
शिवपुरी में सक्रिय एनजीओ कार्यकर्ताओं का कहना है कि धड़ीचा प्रथा को लेकर शिवपुरी की गलत छवि बनाई जा रही है, जो पूरी तरह से असत्य है। उनका मानना है कि इस तरह के भ्रामक वीडियो समाज में नफरत और गलतफहमियां फैलाते हैं और पुलिस को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।