Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अगर आप भी हैं समोसे खाने के शौकीन, तो हो जाएं सावधान, यहां आलू की जगह निकला...

यह पूरा मामला रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दीनदयाल धाम पड़रा का है.

अगर आप भी हैं समोसे खाने के शौकीन, तो हो जाएं सावधान, यहां आलू की जगह निकला...

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार रात समोसे में छिपकली खाने से एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई. बच्चे ने पेट दर्द की शिकायत की और उल्टी करने लगा. परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए. फिलहाल बच्चे की हालत में सुधार है. वहीं, परिजनों ने होटल मालिक को समोसे में छिपकली होने की बात बताई, लेकिन उसने अनसुना कर दिया और उसी मसाले से बने समोसे बेचता रहा.अब इस पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है. खाद्य विभाग की टीम ने जाकर जांच की और गंदगी मिलने पर होटल संचालक का लाइसेंस निरस्त कर दिया.

ये भी पढ़िए- MP: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान...हमारी हस्ती नहीं मिटती क्योंकि, पढ़िए पूरी खबर 

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दीनदयाल धाम पड़रा का है. जहां सड़क किनारे सुरेश होटल संचालित है. यहां सुबह-शाम नाश्ता करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. शाम को जब बच्चे ने समोसा खाया तो उसके परिजनों ने देखा कि समोसे में छिपकली का सिर दिखाई दे रहा था. बच्चे ने समोसे का बचा हुआ हिस्सा खा लिया था. जिसके बाद उसे तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

होटल मालिक को बताया

परिजनों ने होटल मालिक को भी समोसे में छिपकली मिलने की बात बताई लेकिन उसने अनसुना कर दिया और दुकान पर समोसे की बिक्री जारी रही। समोसे में छिपकली मिलने की शिकायत खाद्य विभाग से भी की गई, जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम सक्रिय हुई और दुकान पर छापेमारी की। खाद्य विभाग की टीम को दुकान पर गंदगी मिली, साथ ही वहां बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए।

लाइसेंस निरस्त

खाद्य विभाग की टीम ने होटल पर गंदगी मिलने के बाद होटल संचालक का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। इस मामले के सामने आने के बाद से होटल बंद है। बच्चे के परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। वहीं, बच्चे की हालत फिलहाल ठीक है।