Maharashtra Assembly Election : योगी के भगवा वस्त्र पर खड़गे का तंज, BJP ने बनाया 'शस्त्र', चुनावों के बीच डरी कांग्रेस !
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में बीजेपी की 'हिंदुत्व' नीति पर बहस तेज हुई हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने योगी आदित्यनाथ के भगवा वस्त्रों पर दिये गए बयान से सियासी भूचाल आ गया है।
देश में इन दिनों में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। उपचुनाव के साथ दो राज्यों में विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। एक तरफ महाराष्ट्र की 288 सीटों तो झारखंड की 81 सीटों पर चुनाव होना है। दोनों राज्यों में प्रचार चरम पर है। बीजेपी-कांग्रेस आमने-आमने हैं। दोनों दलों की ओर से जमकर बयानबाजी की जा रही है, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। जो यूपी-हरियाणा के बाद अब महाराष्ट्र में 'कटोगे तो बटोगे के नारे' को धार देने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी नेता इसके बयान को समर्थन करते नजर आ रहे हैं, यहां तक खुद पीएम मोदी भी इस बयान से जुड़ा 'एक हैं तो सेफ' का नारा दे चुके हैं। कुल मिलाकर बीजेपी ने अब हिंदू वोटों को साधने के लिए आक्रामक नीति अपनाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते विपक्ष कमजोर नजर आ रहा हैं, इतना ही नहीं उन्हें अपनी रणनीति में भी बदलाव करना पड़ा और पहले पीएम मोदी को घेरने वाला विपक्ष अब पीएम के साथ योगी पर निशाना साध रहा है। इसकी बानगी भी तब देखने को मिली जब खुद मल्लिकार्जुन खड़गे ने योगी आदित्यनाथ के पहनावे पर सवाल खड़ा दिया।
ये भी पढ़ें- UP By-Election: CM योगी ने अखिलेश के PDA की परिभाषा ही बता डाली, देखें इस Video में
योगी पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सीएम योगी का नाम लिये बगैर कहा कि बीजेपी के एक नेता भगवा वस्त्र पहनते हैं। उनके सिर पर बाल भी नहीं है। उन्होंने बीजेपी से अपील की उन्हें सफेद या फिर अन्य रंग के कपड़े पहनने के लिए बोले। साथ ही कहा अगर आपका कोई नेता भगवा वस्त्र पहनता है तो उसे तुरंत राजनीति से बाहर कर देना चाहिए क्योंकि आप सन्यासी हैं तो राजनीति से दूर रहिए। खड़गे के इस बयान ने बीजेपी-कांग्रेस के बीच चुनावी माहौल और गरम कर दिया दिया है। शिवपाल यादव भी योगी के वस्त्र पर सवालियां निशान खड़ा कर चुके हैं। ऐसे में प्रश्न ये है कि क्या योगी के एक्शन मोड को देखते हुए विपक्ष घबरा गया है और उसे अपनी हार का डर सताने लगा है?
खड़गे के बयान पर बीजेपी का पलटवार
पीएम मोदी के बाद बीजेपी के अगर किसी नेता की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है तो वह सीएम योगी हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के इस बयान से राजनीतिक भूचाल आ गया है। खड़गे के बयान का पलटवार करते हुए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, वरिष्ठ नेता की एक युवा मुख्यमंत्री के लिए ऐसी भाषा का उपयोग करना बेहद निंदनीय है। वो कांग्रेसियों की तरह नहीं है, जो सफेद कपड़े नाम काले कारनामें करते हैं। कुलमिलाकर खड़गे अपने बयान पर चौरतरफा घिरते नजर आ रहे हैं और बीजेपी इसे भुनाने में लगी है। बीजेपी के अलावा संत समाज ने भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बयान का विरोध किया है। बहरहाल, जैसे ही चुनाव की घड़ी नजदीक आती है, कांग्रेस नेता ऐसे विवादित बयान देते हैं। हरियाणा में मिली हार से कांग्रेस ने सबक नहीं लिया है। एक तो उत्तरी राज्यों में कांग्रेस ता डाउनफॉल चल रहा है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं के ये बयान चुनाव से पहले पार्टी के समीकरण बिगाड़ने में कमी नहीं रखते हैं। ये पहली बार नहीं है जब खड़गे ने ऐसा बयान दिया हो। इससे पहले राहुल गांधी से सोनिया गांधी तक पीएम मोदी पर अमर्दायित भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं। जिसका खामियाजा उन्हें कई चुनावों में उठाना पड़ा था, हालांकि इसके बाद भी कांग्रेस की स्थिति में कोई सुधार नही आया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा, योगी के कपड़ों पर शुरू हुई ये राजनीति क्या रूप लेती है।