Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Ajmer News: बदलते समय में बालिकाओं का कौशल विकास जरूरी: दिया कुमारी, पुष्कर मेले को भव्य और यादगार बनाने की तैयारी

दिया कुमारी ने पुष्कर मेले को यादगार बनाने के पर्यटन विभाग के प्रयासों की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि पशुओं की संख्या बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग लिया जा रहा है और मेले को भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा।

Ajmer News: बदलते समय में बालिकाओं का कौशल विकास जरूरी: दिया कुमारी, पुष्कर मेले को भव्य और यादगार बनाने की तैयारी

अजमेर के मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल में रविवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाएं देश के भविष्य की पथ प्रदर्शक हैं। वे अपनी मेधा और नैतिकता से देश को नई दिशा देंगी। मेयो गर्ल्स स्कूल जैसी शिक्षण संस्थाएं बालिकाओं में आवश्यक कौशल विकसित कर उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती हैं।

इसे भी पढ़िये – Udaipur में खूनी खेल, सोते हुए दंपत्ति पर धारदार हथियार से हमला, घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम, जानें दिला दहलाने वाला

बालिकाओं को बताया देश का भविष्य

उपमुख्यमंत्री ने मेयो गर्ल्स स्कूल के गौरवशाली इतिहास की सराहना करते हुए कहा कि बदलते दौर में बालिकाओं का कौशल विकास अत्यंत आवश्यक है। आज की युवा पीढ़ी, खासकर बालिकाएं, अपनी पूरी क्षमता से लक्ष्य प्राप्ति में जुटी हैं। वे रचनात्मकता से चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं और यही परिवर्तन समाज को नई दिशा देगा।

दिया कुमारी ने कहा कि आज बालिकाएं नए-नए क्षेत्रों में कदम रख रही हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। वे भारतीय महिला के गौरव को पुनर्स्थापित कर रही हैं और आधुनिक मूल्यों के साथ अपनी संस्कृति को भी आगे बढ़ा रही हैं।

पुष्कर मेले को यादगार बनाना है – डिप्टी सीएम

दिया कुमारी ने पुष्कर मेले को यादगार बनाने के पर्यटन विभाग के प्रयासों की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि पशुओं की संख्या बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग लिया जा रहा है और मेले को भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा।

समारोह में मेयो कॉलेज जनरल काउंसिल के अध्यक्ष पूर्व महाराजा गज सिंह जोधपुर ने भी अपने विचार रखे। मेधावी छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। मीरां सदन की जीविका निशांत गुप्ता को वर्ष 2025-26 के लिए स्कूल कप्तान चुना गया। इस अवसर पर स्कूल समिति के अध्यक्ष, बर्सर, प्रधानाचार्य समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।