Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Alwar News: डिप्टी सीएम की हुंकार, डबल इंजन से ही रामगढ़ का विकास: दिया कुमारी का दावा, दिया जीत का मंत्र

युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए दिया कुमारी ने बताया कि भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है।

Alwar News: डिप्टी सीएम की हुंकार, डबल इंजन से ही रामगढ़ का विकास: दिया कुमारी का दावा, दिया जीत का मंत्र

रामगढ़ की धरती पर विकास का बिगुल बजाने पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने युवाओं में जोश भरते हुए "डबल इंजन" सरकार की ताकत का ज़िक्र किया। अलवर के रामगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा और ओबीसी मोर्चा के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि रामगढ़ का विकास तभी संभव है जब केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार हो।

इसे भी पढ़िये – Rajasthan By-Election: कांग्रेस से ज्यादा जीतेश कटारा बनें BJP का सिरदर्द, इन समीकरणों के साथ पलट सकते हैं बाजी !

युवाओं को रोजगार

युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए दिया कुमारी ने बताया कि भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है ताकि युवा समय रहते तैयारी कर सकें और सफलता हासिल कर सकें। सरकार लगातार नौकरियां निकाल रही है जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

राइजिंग राजस्थान से रोजगार के नए अवसर

स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए "राइजिंग राजस्थान" के तहत लगभग 15 लाख करोड़ के समझौते होने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे राज्य में रोजगार के नये अवसर मिलेंगे और युवाओं को फायदा मिलेगा।

घर-घर जाकर मांगेंगे वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं, ऐसा कहते हुए दिया कुमारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

दिया कुमारी ने दिया जीत का मंत्र

इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी सुमन मजोका ने भाजपा का दामन थामा। बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची, ओबीसी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल, प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत और अलवर दक्षिण जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता भी इस मौके पर उपस्थित थे।

चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन

इससे पहले बड़ौदामेव और गोविंदगढ़ में चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन करते हुए दिया कुमारी ने जनसभाओं को संबोधित किया और खासतौर पर महिलाओं से आग्रह किया कि वे भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए घर से निकलकर मतदान केंद्र तक ज़रूर पहुँचें।