Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Alwar news: सुबह- शाम यहां रोजाना हो रहे बाघों के दीदार, पर्यटकों का लगा तांता

सरिस्का में प्रतिदिन सुबह ओर शाम की सफारी होती है और हर दिन किसी न किसी सफारी में पर्यटकों को बाघ के दीदार हो रहे है ।

Alwar news: सुबह- शाम यहां रोजाना हो रहे बाघों के दीदार, पर्यटकों का लगा तांता

विश्व प्रसिद्ध सरिस्का अभयारण्य में इन दिनों हर रोज बाघ देखे जा रहे हैं। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि सरिस्का में बाघों की संख्या अब काफी बढ़ गई है। वर्तमान में सरिस्का में कुल 43 बाघ, बाघिन और शावक हैं। सरिस्का में रोज सुबह और शाम को सफारी होती है। पर्यटकों को हर दिन किसी न किसी सफारी में बाघ दिख रहे हैं।

ये भी पढ़िए- Rajasthan by-elections: रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के बीच चुनावी महासंग्राम, प्रशासन तैयार,लिया ये बड़ा फैसला 

पर्यटकों की सफारी के लिए जीपों में कमी

बाघों के दीदार बढ़ने के साथ ही देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। सभी होटल पर्यटकों से भरे हुए हैं। पर्यटकों की सफारी के लिए जीपें भी कम पड़ रही हैं। ज्यादातर पर्यटकों को कैंट्रा में भेजा जा रहा है। कल शाम भी सफारी पर गए पर्यटकों ने एसटी 9 को देखा, जबकि सुबह सफारी पर गए पर्यटकों ने एसटी 21 को देखा।

अब देशी ओर विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है और सारे होटल पर्यटकों से भरे हुए है। यहां तक कि पर्यटकों की सफारी के लिए अब जिप्सियां भी कम पड़ने लगी है और अधिकांश पर्यटकों को केंटरा में भेजा जाने लगा है। 

एसटी 3 के दीदार नहीं 

एसटी 21 की तो पिछले कई रोज से लगातार साइटिंग हो रही है ।इससे पहले एसटी 3 की कालापानी क्षेत्र में साइटिंग होती थी लेकिन इन दिनों एसटी 3 के दीदार नहीं हो रहे। इन दिनों एसटी 9 ओर एसटी 21 की साइटिंग रोजाना हो रही है। गाइडों को भी इन दोनों बाघो की टेरेटरी पता है और वे पर्यटकों को इन्ही की उसी टेरेटरी में लेकर जा रहे है जहां इन दोनों टाइगर की साइटिंग होने की सम्भवना रहती है। पिछली बार तो तीन टाइगर की एक साथ साइटिंग भी होती रही है लेकिन इस तरह की साइटिंग अब आम तौर पर बफर जोन में होती है।