Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sriganganagar news: राजस्थान पुलिस भी नहीं है ‘सेफ’ ! हथियारों से लैस बदमाशों ने इंस्पेक्टर के घर बोल दिया धावा

एक तरफ जहां बदमाश खुलेआम रंगदारी, चोरी, छिनतई और लूटपाट के लिए फायरिंग कर रहे हैं। अब पुलिस अधिकारियों के घर भी बदमाशों के निशाने पर हैं। 

Sriganganagar news: राजस्थान पुलिस भी नहीं है ‘सेफ’ ! हथियारों से लैस बदमाशों ने इंस्पेक्टर के घर बोल दिया धावा

राजस्थान में बेखौफ अपराधियों से अब खुद पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। श्री गंगानगर में 4-5 बदमाशों ने एक इंस्पेक्टर के घर में घुसकर उनके परिवार को बंधक बनाने की कोशिश की है । जिले में एक तरफ जहां बदमाश खुलेआम रंगदारी, चोरी, छिनतई और लूटपाट के लिए फायरिंग कर रहे हैं। अब पुलिस अधिकारियों के घर भी बदमाशों के निशाने पर हैं। इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। 

यह भी जानें- Udaipur News: फाइव स्टार होटल में 'खूनी खेल', काम के लिए टोका तो शेफ को वेटर ने चाकू से गोदा, मौत

हथियारों से लैस थे बदमाश

 पुलिस निरीक्षक विजय मीना ने बताया कि उनकी ड्यूटी हनुमानगढ़ जिले में है, लेकिन वे श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ बाइपास के पास कैनाल फार्म हाउस कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि 12-13 सितंबर की रात 1:30 बजे उनकी नींद तब खुली जब उन्हें घर की चारदीवारी से कुछ आवाजें आती सुनाई दीं। वह उठकर चहारदीवारी के पास गया तो मुख्य गेट, लॉबी और चहारदीवारी में खुलने वाले दो कमरों के दरवाजे बाहर की ओर मुंह करके बंद थे। दरवाजे के सामने वाशिंग मशीन और बर्तन आदि रखे हुए थे। किसी तरह उन्होंने एक गेट खोला और जैसे ही चहारदीवारी में दाखिल हुए, उन्हें चार-पांच संदिग्ध अपराधी दिखे, जिनके पास हथियार थे। उन्होंने शोर मचाया तो बदमाश चहारदीवारी फांदकर भाग गए। विजय मीना के मुताबिक बदमाशों के पास घातक हथियार थे।  जानकारी के मुताबिक, पिछले हफ्ते पदमपुर में टायर कारोबारी और उनकी पत्नी को उनके घर में बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। ऐसी ही संगीन वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने इंस्पेक्टर विजय मीणा के घर के चारों दरवाजों के बाहर सामान रखकर बंद कर दिया, ताकि कोई बाहर न जा सके। सदर थाना इंस्पेक्टर विजय मीना की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच रीको पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई हेतराम को सौंपी गई है।