Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Ajmer Crime: चंद रूपयों की खातिर निर्मम हत्या...6 घंटे तक शव लेकर घूमते रहे आरोपी, एक क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर

आरोपियों ने सुरेश गुर्जर से आठ लाख रुपए में बोलेरो गाड़ी खरीदी थी, जिसके लिए उसने एक लाख रुपए चुका दिए थे और कहा था कि बाकी रकम बाद में देगा।

Ajmer Crime: चंद रूपयों की खातिर निर्मम हत्या...6 घंटे तक शव लेकर घूमते रहे आरोपी, एक क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर

राजस्थान के अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र के कालेसरा में एक युवक की लाठियों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के आरोपियों ने मृतक से एक बोलेरो गाड़ी खरीदी थी, जिसके पैसे देने के लिए आरोपियों ने मृतक को आज अपने गांव पीसांगन बुलाया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर युवक की हत्या कर दी। मृतक सुरेश गुर्जर नई-पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त का काम करता था और कार बाजार का संचालक था।

ये भी पढ़िए- Pushkar Mela 2024: इस बार खास होने वाला है अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला, भजन सम्राट अनूप जलोटा और कैलाश खेर... 

आरोपियों ने सुरेश गुर्जर से आठ लाख रुपए में बोलेरो गाड़ी खरीदी थी, जिसके लिए उसने एक लाख रुपए चुका दिए थे और कहा था कि बाकी रकम बाद में देगा। बाकी सात लाख रुपए देने के लिए आरोपियों ने सुरेश को नागौर से पीसांगन बुलाया था। यहां दोनों आरोपियों ने उसकी लाठियों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक सुरेश के शव को कंबल में बांधकर एक खंडहर मकान में फेंक दिया। बोलेरो गाड़ी के लिए सात लाख रुपए लेने गए सुरेश गुर्जर ने परिजनों को बताया था कि वह बोलेरो गाड़ी के बाकी रुपए लेने पीसांगन जा रहा है, लेकिन सुबह तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने शक के आधार पर थाने में एक आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।

युवक का शव कंबल में लिपटा मिला

सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने बताया कि परिजनों के शक के आधार पर आरोपी सोनू गुर्जर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि उसने सुरेश गुर्जर का शव एक खंडहरनुमा मकान में फेंका है। युवक का शव कंबल में लिपटा मिला। पुलिस ने उसके बताए स्थान पर पहुंचकर कंबल में लिपटा शव बरामद किया और परिजनों से शव की शिनाख्त करवाई। आरोपी सोनू व मुकेश ने पुलिस को बताया कि उससे खरीदी गई बोलेरो गाड़ी में सुरेश गुर्जर की हत्या करने के बाद वे छह घंटे तक सुरेश के शव को लेकर घूमते रहे। आखिर में उन्हें जेठाना बाइपास के पास सुनसान जगह पर एक खंडहरनुमा मकान दिखाई दिया, जिसमें वे उसका शव फेंक कर चले गए। आरोपियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से सुरेश का शव बरामद किया। शव को कंबल से बांधकर बोरे में भरकर फेंक दिया गया।पुलिस ने हत्या में सोनू गुर्जर के साथी जेठाना मांगलियावास निवासी मुकेश गुर्जर को भी हिरासत में ले लिया है।