Barmer news: बीजेपी प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया का बड़ा बयान...IAS टीना डाबी से की, एक क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर
हरियाणा प्रभारी और राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अपना जन्मदिन मनाने के लिए दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे हैं।
राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया अपना जन्मदिन मनाने के लिए सीमावर्ती जिले बाड़मेर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बाड़मेर दौरे के दौरान सतीश पूनिया ने बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी से मजाक में पूछा, 'क्या आप लोगों को डरा-धमका कर सफाई करवा रही हैं?' पूनिया ने कहा कि काम अच्छा है, आदत बन जाएगी और बाड़मेर इंदौर जैसा बन जाएगा।
दरअसल, हरियाणा प्रभारी और राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अपना जन्मदिन मनाने के लिए दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे हैं। सर्किट हाउस के बाद भाजपा नेता सतीश पूनिया आदर्श स्टेडियम पहुंचे। यहां 'नवो बाड़मेर' अभियान के तहत भाजपा नेता सतीश पूनिया ने जिला कलेक्टर टीना डाबी के साथ कचरा संग्रहण के लिए लाए गए ऑटो टिपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एक हैरान करने वाला वाकया भी देखने को मिला, जब सतीश पूनिया ने बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी से मजाक में कहा कि आप लोगों को डरा-धमका कर सफाई करवा रही हैं। चर्चा का विषय बना 'नवो बाड़मेर'
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जब से पदभार संभाला है, तब से उनके द्वारा चलाया जा रहा अभियान 'नवो बाड़मेर' चर्चा में है। इस अभियान के तहत टीना डाबी ने जिले को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है और वे पूरी लगन से इस काम में जुटी हुई हैं। शहर की हर गली में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। नवो बाड़मेर के इस अभियान की सफलता को देखते हुए सतीश पूनिया ने जिला कलेक्टर टीना डाबी की तारीफ की है।
चर्चा का विषय बना 'नवो बाड़मेर'
जब से जिला कलेक्टर टीना डाबी ने पदभार संभाला है, तब से उनके द्वारा चलाया जा रहा अभियान 'नवो बाड़मेर' चर्चा में बना हुआ है। इस अभियान के जरिए टीना डाबी ने जिले को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है और वे पूरी लगन से इस काम में जुटी हुई हैं। शहर की हर गली में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की सफलता को देखते हुए सतीश पूनिया ने टीना डाबी की तारीफ की।