Bikaner Ki Shreni: रील बनाकर अफीम का प्रचार करना पड़ा महंगा!, गिरफ्तारी के बाद, अब दुनिया छोड़नी वाली है...
बीकानेर पुलिस की छापेमारी के दौरान मोनिका राजपुरोहित के घर से 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया
खुद को 'बीकानेर की शेरनी' कहने वाली इस लड़की का असली नाम मोनिका राजपुरोहित है। उनकी उम्र 21 साल है. मोनिका राजपुरोहित बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी वल्लभ गार्डन की रहने वाली हैं। 'बीकानेर के शेर' को अफीम खाते हुए वीडियो बनाना महंगा पड़ गया.
ये भी पढ़िए- Alwar News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीडिंग हुई महंगी, अब सीधे घर पहुंचेगा ई-चालान
बीकानेर की शेरनी को क्यों गिरफ्तार किया गया?
बीकानेर एसपी आईपीएस तेजस्विनी गौतम ने बताया कि हाल ही में शिकायत मिली थी कि बीकानेर की लड़की मोनिका राजपुरोहित (बीकानेर की शेरनी) ने अफीम खाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। दो दिन पहले बीकानेर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के संदेह में मोनिका राजपुरोहित के घर पर छापा मारा था.
बीकानेर पुलिस की छापेमारी के दौरान मोनिका राजपुरोहित के घर से 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया और साथ ही 21 वर्षीय मोनिका राजपुरोहित और एक नाबालिग लड़की (बीकानेर की लड़की) को गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त डोडा पोस्त की मात्रा काफी कम होने के कारण उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.
बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मोनिका राजपुरोहित के दोनों मोबाइल फोन भी जब्त कर लिये गये हैं. कई लोगों ने उनके खिलाफ ब्लैकमेलिंग की मौखिक शिकायत दी है. वही पुलिस इस पूरे मामले की जांच मे जुटी है. साथ ही यह भी पता लगा रही है कि मोनिका को डोडा पोस्त कहां से मिला?
गिरफ्तारी और जमानत के बाद सोशल मीडिया पर किया वीडियो शेयर
मोनिका राजपुरोहित ने अपनी गिरफ्तारी और जमानत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही हैं. कई लोग बीकानेर पुलिस पर भी आरोप लगा रहे हैं
वायरल वीडियो में मोनिका राजपुरोहित कह रही हैं कि वह यह वीडियो अपनी मां के मोबाइल से शूट कर रही हैं, क्योंकि उनके दोनों वीडियो पुलिस ने जब्त कर लिए हैं.
कहा- 'एक रात के लिए हमारा होजा' मोनिका का यह भी आरोप है कि उन्हें गंदे तरीके से पीटने से उनके मोबाइल के पासवर्ड पता चल गए। हाथ मिलाने के बाद भी वह नहीं माने. काले गुड़ को अफ़ीम बताकर फर्जी वीडियो बनाया गया है. वीडियो न बनाने पर पिता को जान से मारने की धमकी दे डाली थी। एक रात के लिए होजा
आत्महत्या करने की बात कह रही मोनिका राजपुरोहित
मोनिका राजपुरोहित आत्महत्या करने की बात कह रही हैं. वायरल वीडियो में मोनिका राजपुरोहित कह रही हैं कि उनका परिवार खतरे में है. वह खुद इतनी परेशान हैं कि दुनिया छोड़कर जा रही हैं. कोई मदद नहीं कर रहा. पुलिस भी उनके साथ है.